Kalaastar Song Out: आखिर रिलीज हुआ हनी का नया गाना, 9 साल बाद फिर गर्लफ्रेंड को लेकर भागे रैपर

हाल ही में रैपर का अपकमिंग गाना कालास्टार ( Kalaastar) रिलीज हुआ है। जो पहले गाने की तरह ही शानदार है।

Kalaastar Song Out: आखिर रिलीज हुआ हनी का नया गाना, 9 साल बाद फिर गर्लफ्रेंड को लेकर भागे रैपर

Kalaastar Song Out: बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह(Honey Singh) के गाने जहां पर हर युवाओं के खास है वहीं पर हाल ही में रैपर का अपकमिंग गाना कालास्टार ( Kalaastar) रिलीज हुआ है। जो पहले गाने की तरह ही शानदार है। यहां पर गाने के साथ हनी के क्रेज ने कमबैक किया है।

देखें कैसा है गाना

यहां पर गाने की बात की जाए तो, गाने की शुरूआत में दिखाया जाता है कि सिंगर जेल से बाहर आ रहा है और बाहर आकर अपने दोस्त से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछता है. इसपर उसे पता चलता है कि उसकी शादी हो गई है और वो एम्सर्टडम में रह रही है. इसके बाद हनी सिंह एम्सर्टडैम पहुंच जाता है, जहां पर एक रेस्टोरेंट में सोनाक्षी से मिलता है।

इसके बाद वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि हनी सिंह सोनाक्षी के आगे अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करते हैं और बाद में दोनों देसी कलाकार गाने की तरह एक साथ भाग जाते हैं. इस दौरान पुलिस दोनों के पीछे पड़ी होती है. वहीं, आखिर में हनी सिंह कहते हुए नजर आते हैं कि वो 9 साल बाद वापस आ गए हैं.

गाने को लेकर फैंस का रिएक्शन

यहां पर गाने के सामने आने पर फैंस का रिएक्शन सामने आए है जो काफी पसंद किया जा रहा है। इसे लेकर एक यूजर ने लिखा, कई साल बीत गए लेकिन वाइब सेम है, रोंगटे खड़े हो गए. एक और यूजर ने लिखा- कालास्टार केवल एक गाना नहीं है, ये एक इमोशन है।

साथ ही एक यूजर ने आगे और लिखा कि, मजा आ गया पाजी, अभी गाना सुना और अपना रिएक्शन भी रिकॉर्ड कर लिया. आपका स्वागत है किंग।

ये भी पढ़ें

Cricket Olympics: 2028 में होगी क्रिकेट की एंट्री, 128 साल बाद लिया गया ऐतिहासिक फैसला

Los Angeles Olympics 2028: लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट शामिल, IOC ने दी मंजूरी

MP News: कार्यकर्ता सम्मेलन में भूपेंद्र सिंह बोले- साल भर में खेतों और घरों तक पहुंचेगा बीना नदी का पानी

Rahu-Ketu Gochar 2023: जल्द बदलने वाली है राहु-केतू की चाल, ये उपाय दिलाएंगे प्रतिकूल प्रभाव से मुक्ति

Kalaastar, Honey Singh, Honey Singh Song Kalaastar, Honey Singh News, Honey Singh New Song out, Honey Singh Sonakshi Sinha Song
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article