Kaju Katli Recipe: इस दिवाली घर पर हीं बनाएं हलवाई जैसी स्वादिष्ट काजू कतली, ये है आसान विधि

Kaju Katli Recipe: काजू कतली बहुत ही लोकप्रिय मिठाई है. लगभग हर भारतीय घरों में बड़े-बड़े त्योहारों में आपको यह मिठाई देखने को मिलेगी

Kaju Katli Recipe: इस दिवाली घर पर हीं बनाएं हलवाई जैसी स्वादिष्ट काजू कतली, ये है आसान विधि

Kaju Katli Recipe: काजू कतली बहुत ही लोकप्रिय मिठाई है. लगभग हर भारतीय घरों में बड़े-बड़े त्योहारों में आपको यह मिठाई देखने को मिलेगी. दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर यह लोकप्रिय मिठाई न बनें ,ऐसा हो ही नहीं सकता है.

यह एक ऐसी मिठाई है जिसे आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं. काजू की बर्फी बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ काजू, दूध और चीनी की जरूरत होती है. आइए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में.

काजू की बर्फी बनाने के लिए सामग्री

250 ग्राम काजू

250 ग्राम चीनी

240 ग्राम दूध

चांदी का वर्क

(बर्फी जमाने के लिए) घी लगा बर्तन

काजू की बर्फी बनाने की वि​धि

-सबसे पहले काजू और दूध को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.

-पेस्ट में चीनी डालें. हल्की आंच पर पकाएं. जब चीनी घुल जाए, तो मिक्सचर को एक बार उबाल लें.

-मीडियम आंच पर मिक्सचर को चलाते रहे. जब मिक्सचर पैन का किनारा छोड़ने लगे और गूंथे हुए आटे की तरह हो जाए, तो इसे आंच से उतार लें.

-घी लगे बर्तन पर निकालें. करीब ¼ और 1/8 मोटे पीस में जमाने के लिए रख दें.

-ऊपर से चांदी का वर्क लगाएं. ठंडा होने के लिए रख दें.

-अपने मनपसंद शेप में काटकर सर्व करें.

यह भी पढ़ें 

Top 5 Tourist Places in India: दोस्तों के साथ कर रहे हैं वैकेशन प्लान, जरूर ट्राई करें ये बेहतरीन जगहें

Viral Video: IND vs ENG मैच में कोहली आउट होने के बाद हुए गुस्सा, सोफ़े को किया पंच, देखें वीडियो

UP News: केरल में बम धमाकों के बाद यूपी में हाईअलर्ट, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और केरल पुलिस से साधा संपर्क

Rahul Gandhi CG Visit: बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, कही ये बड़ी बातें

Tejas Movie: कंगना रनौत की मूवी नहीं दिखा पा रही ज्यादा कमाल, 2 दिन में की बस इतनी कमाई

Kaju Katli Recipe,diwali 2023 ,kaju katli, हलवाई जैसी स्वादिष्ट, काजू कतली, आसान विधि

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article