Kajal Agrawal: पूरी हुई शूटिंग, एक्ट्रेस ने कहा-‘उमा’ हमेशा मेरी यादों में मेरे साथ रहेगी

मुंबई। अभिनेत्री काजल अग्रवाल Kajal Agrawal ने अपनी आगामी हिंदी फिल्म ”उमा” की शूटिंग शनिवार को पूरी कर ली। उन्होंने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। फिल्म का निर्देशन तथागत सिंह जबकि निर्माण अभिषेक घोष (एवीएमए मीडिया) तथा मंत्रराज पालिवाल (मिराज ग्रुप) ने किया है।
अभिनेत्री Kajal Agrawal ने एक बयान में कहा, ”फिल्म के निर्देशक तथागत सिंह, निर्माता अभिषेक घोष और सभी कलाकारों व तकनीशियनों का साथ शानदार रहा। कुछ किरदार हमेशा आपके साथ रह जाते हैं और ‘उमा’ हमेशा मेरी यादों में मेरे साथ रहेगी।”
फिल्म में टीनू आनंद, हर्ष छाया, मेघना मलिक, श्रीस्वरा और गौरव शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म एक संयुक्त परिवार में होने वाली शादी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें एक अजनबी उमा के Kajal Agrawal आगमन के साथ काफी चीजें बदल जाती हैं।
Had a fab experience working on Uma. My director,producer,all the artists/technicians were wonderful!There are certain characters that just stay with you and Uma is going to leave me with a massive,beautiful hangover!This film is all heart,I’m very excited about n will cherish!❤️ pic.twitter.com/MXOJoKxxKw
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) August 7, 2021