Kainchi Dham Mela: बाबा नीम करौली के कैंचीधाम में 15 जून को भव्य मेला, मथुरा से आए कारीगर बनाएंगे मालपुआ

बाबा नीम करौली के उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को भव्य मेले का आयोजन होना है। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं।

Kainchi Dham Mela: बाबा नीम करौली के कैंचीधाम में 15 जून को भव्य मेला, मथुरा से आए कारीगर बनाएंगे मालपुआ

नैनीताल। Kainchi Dham Mela:बाबा नीम करौली (Neem Karoli Baba) के उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को भव्य मेले का आयोजन होना है। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। 15 जून को इस आश्रम (Kainchi Dham Ashram) की स्थापना के 59 वर्ष पूरे हो रह हैं। इस अवसर पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इतना ही नहीं इस दिन के खास प्रसाद के लिए यहां पर मथुरा (Mathura) से 45 कारीगरों को बुलाया गया है।

Damoh Hijab Case: गंगा जमुना हिजाब केस मामले में गृहमंत्री के संकेत, ध्वस्त होगी स्कूल की ये बिल्डिंग!

मालपुआ का लगेगा भोग

उत्तराखंड में नैनीताल में स्थित कैंची धाम की स्थापना (Kainchi Dham Sthapna Diwas 2023)  15 जून वर्ष 1964 को हुई थी। इस साल 15 जून को कैंची धाम आश्रम (Kainchi Dham Ashram) का 59वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई बड़े प्रोग्राम होने हैं। इसे लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसलिए इस दिन को स्थापना दिवस (Kainchi Dham Sthapna diwas) के रूप में मनाया जाता है। कैंची धाम आश्रम में स्थापना दिवस पर मालपुआ का भोग लगाया जाएगा। इसके लिए यहां पर मथुरा से कारीगरों को बुलाया गया है। मंदिर में मालपुओं का प्रसाद तो बटेगा ही साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यहां 35 क्विंटल कागज की थैली दिल्ली से मंगवाई है। ताकि भक्तों को उसमें प्रसाद विवरण किया जाए।

कैंची धाम स्थापना दिवस पर 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद (Kainchi Dham Sthapna Diwas 2023)

कैंची धाम आश्रम के बाबा नीम करौली आज पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। यही कारण है कि यहां कैंची धाम आश्रम स्थापना दिवस पर करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। भक्तों की भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए यहां रूट भी डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों का दबाव कम करने का प्रयास कर रहा है।

मालपुआ का भोग, मथुरा से पहुंचे 45 कारीगर

आपको बता दें दो दिन बाद यानि गुरूवार को नैनीताल स्थित कैंचीधाम में 15 जून को में हर साल भव्य मेले और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। यही कारण है कि इस बार के खास प्रसाद के रूप में मंदिर में नीम करोली बाबा को मालपुए का भोग लगाया जाता है। जिसके बाद ये प्रसाद भक्तों में बांट दिया जाता है। आपको बता दें इस साल मालपुआ बनाने के लिए मथुरा के सोंख गांव से 45 कारीगरों को यहां बुलाया गया है। इनके सहयोग के लिए मंदिर ट्रस्ट के 24 लोग भी उपस्थित रहेंगे।

Summer Vaccation 2023: MP में बढ़ाई गई गर्मियों की छुट्टियां, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article