Kailash Vijayvargiya ने बताई MP में 2018 की हार की वजह,कहा -सपने देख रहे है 'कमलनाथ और दिग्विजय'

Kailash Vijayvargiya, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya का और बयान सामने आया है।

Kailash Vijayvargiya ने बताई MP में 2018 की हार की वजह,कहा -सपने देख रहे है 'कमलनाथ और दिग्विजय'

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya का और बयान सामने आया है। कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के 2018 में हार क्यों मिली इसकी जानकारी दी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 2018 में हम ओवरकॉन्फिडेंस में थे इस बार नहीं है। सरकार बनाने का सपना देखना बुरी बात नहीं।

किसी क्षेत्रीय राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा कैसे मिलता है? जानिए

[caption id="attachment_86249" align="alignnone" width="859"]digvijaya singh digvijaya singh[/caption]

इस उम्र में नींद नहीं आती तो सपना देख रहे है'
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। राष्ट्रीय महासचिव ने दिग्विजय सिंह के बयान पर भी कटाक्ष किया।'कमलनाथ और दिग्विजय 75 की उम्र में सपने देख रहे है। इस उम्र में नींद नहीं आती तो सपना देख रहे है। सरकार बनाने का सपना देखना बुरी बात नहीं'

कांग्रेस की सरकार बनने के दावे पर बोले

[caption id="attachment_16416" align="alignnone" width="775"]kailash vijayvargiya kailash vijayvargiya[/caption]

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी मैं समरसता कोई नई बात नहीं है बीजेपी की आइडियोलॉजी ही समरसता पर है। 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे पर विजयवर्गीय ने कहा 2018 में हम ओवरकॉन्फिडेंस में थे इस बात नहीं है।

Yogi Adityanath और Sangh Pramukh एक मंच पर रहेंगे मौजूद,देश भर से संत महात्मा यहां करेंगे शिरकत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article