Kailash Vijayvargiya : कैलाश विजयवर्गीय बोले,प्रदेश की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी BJP
देवास। हाटपिपल्या विधानसभा में रोड़ शो करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya statement )ने कहा – अब सिर्फ जीत की औपचारिकता बाकी है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 28 में से 28 सीट जीतेगी क्योंकि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्ष के कार्यकाल को भी देखा है और 15 माह के भ्रष्टाचार के कार्यकाल को भी देखा है।
उनके ट्वीट का समर्थन करता हूं
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं उनके ट्वीट का समर्थन करता हूं। जनता यह तय कर देगी कि गद्दार कौन है , कांग्रेस में दो लाख की कर्ज माफी का वादा किया था। गद्दारी आपने जनता के साथ की थी। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जनता के साथ की थी। इसी गद्दारी के कारण सिंधिया जी ने पार्टी छोड़ी थी। जनता फैसला कर देगी , कि गद्दार कौन है। हमने जो भी लोगों से बातें की वो सभी पूरे किए हैं ।
ये किया था दिग्विजय सिंह ने ट्वीट
दिग्विजय सिंह के ट्वीट कर कहा था कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं है गद्दार और इमानदार के बीच है। साथ ही लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को मतदान करना चाहिए।
0 Comments