Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय जेसीबी मशीन चलाते नजर आए. पौधारोपण के लिए इंदौर के रेवती रेंज में जगह बनाई जा रही है. यहां विजयवर्गीय निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने जेसीबी (पोकलेन) मशीन चलाई.
51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
इंदौर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 51 लाख पौधे लगाने के अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत रेवती रेंज को पौधारोपण कार्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा है. तैयारियों की जायजा लेने पहुंचे. इसी दौरान खुद मंत्री विजयवर्गीय ने पोकलेन मशीन चलाई. विजयवर्गीय ने पोकलेन मशीन चलाने का वीडियो भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.
इंदौर में 51 लाख पौधारोपण आगामी दिनों में होना है। इसमें सभी जन कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाएं और इंदौर को हरा भरा करने में सहयोग प्रदान करे।#Plantation #Podharopan #Indore #CleanIndoreGreenIndore pic.twitter.com/iO4dvtMeCo
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) June 24, 2024
पौधे लगाने का बनेगा रिकॉर्ड
इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 11 लाख पौधे लगाए जाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां की जा रही है. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा. पौधे लगाने के लिए उज्जैन रोड स्थित रेवती गांव में 165 एकड़ पहाड़ी को चुना गया है. इसके लिए जमीन को समतल और पौधों के हिसाब से मिट्टी की परत डालने का काम किया जा रहा है.
विदेशों में लोग लगा रहे पेड़
कैलाश विजयवर्गीय की मुहिम को विदेश में रहने वाले भारतीय भी फॉलो कर रहे हैं. इंदौर से विदेश जाकर बस चुके एनआरआई लंदन, न्युयार्क, दुबई, कनाडा, न्यूयार्क में इंदौर के नाम से पौधे लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Cabinet Expansion: पीएम मोदी से कल मिलेंगे सीएम साय, सियासी हालात पर भी होगी चर्चा