हाइलाइट्स
-
काचीगुड़ से भगत की कोठी के बीच नई ट्रेन
-
20 जुलाई से चलेगी, RKMP- हिरदाराम नगर में हॉल्ट
-
हैदराबाद और राजस्थान के यात्रियों को मिलेगी राहत
Kachiguda-Bhagat Ki Kothi New Train: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए काचीगुड़ा से भगत की कोठी के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन (17605/17606) 20 जुलाई से नियमित रूप से चलाई जाएगी। इस ट्रेन का मध्यप्रदेश (MP) के भोपाल मंडल में इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति (RKMP) और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर हॉल्ट हरेगा।
नए रूट की शुरुआत के मौके पर एक विशेष उद्घाटन सेवा ट्रेन भी चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 07615 उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई को शाम 5:30 बजे काचीगुड़ा से रवाना होकर तय स्टेशनों से होते हुए 21 जुलाई को सुबह 11:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 जुलाई को दोपहर 1:10 बजे इटारसी, 1:38 बजे नर्मदापुरम, 3:25 बजे रानी कमलापति और 4:10 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी।
नियमित सेवा 20 जुलाई से शुरू
ट्रेन 17605 काचीगुड़ा-भगत की कोठी एक्सप्रेस
यह ट्रेन 20 जुलाई 2025 से प्रतिदिन काचीगुड़ा से रात 11:50 बजे चलेगी। अगले दिन रात 8:55 बजे इटारसी, 9:22 बजे नर्मदापुरम और तीसरे दिन रानी कमलापति रात 12:25 बजे एवं संत हिरदाराम नगर 1:15 बजे को पहुंचेगी। ट्रेन तीसरे दिन की रात 8 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 17606 भगत की कोठी-काचीगुड़ा एक्सप्रेस
यह ट्रेन 22 जुलाई से प्रतिदिन भगत की कोठी से रात 10:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 4:30 बजे संत हिरदाराम नगर, 5:10 बजे रानी कमलापति, 7:08 बजे नर्मदापुरम और 7:40 बजे इटारसी पहुंचेगी। ट्रेन तीसरे दिन दोपहर 3:40 बजे काचीगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
इन प्रमुख स्टेशनों पर हॉल्ट
इस ट्रेन का ठहराव निजामाबाद, नांदेड़, पूर्णां, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जौरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ और पाली मारवाड़ स्टेशन पर रहेगा।
ये भी पढ़ें: MP में किसानों के लिए अच्छी खबर: प्रदेश के 44 लाख से अधिक किसानों को हफ्तेभर में मिलेगा 1450 करोड़ का बीमा क्लेम