Kabootar Bhagane Ke Upay: बालकनी और छत पर कबूतरों ने जमा लिया डेरा, अपनाएं ये उपाय, कभी नहीं बनाएंगे घर

Balcony Se Kabootar Bhagane Ke Upay: अगर आपकी बालकनी या छत पर कबूतरों ने डेरा जमा लिया है और उनकी गंदगी, बदबू और गुटरगूं से आप परेशान हैं, तो अब समय है कुछ असरदार घरेलू उपाय अपनाने का। नीचे बताए गए आसान टिप्स से आप अपनी बालकनी को कबूतरों से बचा सकते हैं। kabootar-bhagane-ke-upay- Kabutar Kaise Bhagaye pigeon control tips and tricks-azx

Kabootar Bhagane Ke Upay

Kabootar Bhagane Ke Upay

Balcony Se Kabootar Bhagane Ke Upay: अगर आपकी बालकनी या छत पर कबूतरों ने डेरा जमा लिया है और उनकी गंदगी, बदबू और गुटरगूं से आप परेशान हैं, तो अब समय है कुछ असरदार घरेलू उपाय अपनाने का। नीचे बताए गए आसान टिप्स से आप अपनी बालकनी को कबूतरों से बचा सकते हैं।

तीखी गंध वाले पौधे लगाएं

[caption id="attachment_852733" align="alignnone" width="803"]तीखी गंध वाले पौधे लगाएं Kabootar Bhagane Ke Upay[/caption]

कबूतरों को तीखी गंध वाले पौधों से नफरत होती है। ऐसे में तुलसी, गुलबहार (लैंटाना), लेमनग्रास या रोजमेरी जैसे पौधों को गमलों में लगाकर बालकनी या छत पर रखें। ये पौधे न केवल नेचुरल सुगंध फैलाते हैं, बल्कि कबूतरों को वहां रुकने से भी रोकते हैं। साथ ही, इनकी देखभाल भी आसान होती है।

डरावनी आवाजों का इस्तेमाल करें

[caption id="attachment_852736" align="alignnone" width="805"]डरावनी आवाजों का इस्तेमाल करें Kabootar Bhagane Ke Upay[/caption]

कबूतर आमतौर पर शांत जगह पसंद करते हैं। अगर आप बालकनी में किसी शिकारी पक्षी या बिल्ली की आवाज़ चलाएं या मोशन सेंसिटिव साउंड डिवाइस लगाएं, तो कबूतर डरकर वहां से चले जाएंगे। अल्ट्रासोनिक डिवाइस भी एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो कबूतरों को बिना नुकसान पहुंचाए दूर रखने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें- Raincoats For Men: जोरदार बारिश में भी एकदम सूखे रहेंगे आप, अगर खरीद लिया इनमें से कोई एक रेनकोट

चमकीली चीजें करें इस्तेमाल

[caption id="attachment_852735" align="alignnone" width="806"]चमकीली चीजें करें इस्तेमाल Kabootar Bhagane Ke Upay[/caption]

कबूतर चमकती और हिलती चीजों से डरते हैं। आप बालकनी में पुरानी सीडी, एल्यूमिनियम फॉइल या रिफ्लेक्टिव टेप लटका सकते हैं। हवा में हिलने और सूरज की रोशनी से चमकने पर ये चीजें कबूतरों को डराने में कारगर होती हैं। यह उपाय सस्ता और असरदार है।

सतह को बनाएं फिसलनभरी

[caption id="attachment_852734" align="alignnone" width="818"]सतह को बनाएं फिसलनभरी Kabootar Bhagane Ke Upay[/caption]

कबूतर अक्सर रेलिंग या किनारों पर बैठते हैं। ऐसे में आप बालकनी की रेलिंग पर सिलिकॉन स्प्रे या नारियल तेल लगाकर उसे फिसलनभरा बना सकते हैं, जिससे कबूतर वहां टिक नहीं पाएंगे।

बालकनी की रेगुलर सफाई करें

[caption id="attachment_852737" align="alignnone" width="806"]बालकनी की रेगुलर सफाई करें Kabootar Bhagane Ke Upay[/caption]

अगर आप चाहते हैं कि कबूतर दोबारा न लौटें, तो साफ-सफाई बेहद जरूरी है। बालकनी में जमी बीट, पंख और बदबूदार चीजों को हफ्ते में कम से कम दो बार साफ करें। नींबू या विनेगर वाले पानी का छिड़काव सतह को बैक्टीरिया से मुक्त करता है और बदबू भी हटाता है।

यह भी पढ़ें- Barsat Ke Pani Ka Upyog: बरसात के पानी का सही इस्तेमाल, सिर्फ एक बाल्टी से होंगे कई काम, जानें 10 स्मार्ट तरीके

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article