Kavardha News: कबीरधाम पुलिस की नेक पहल, जिले 300 से अधिक छात्रों को दिया शिक्षा का अवसर

Kavardha News: कवर्धा के कबीरधाम जिले की पुलिस ने नक्सली प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के लिए नेक काम किया है.

Kavardha News: कबीरधाम पुलिस की नेक पहल, जिले 300 से अधिक छात्रों को दिया शिक्षा का अवसर

Kavardha News: कवर्धा के कबीरधाम जिले की पुलिस ने नक्सली प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के लिए नेक काम किया है.कबीरधाम पुलिस ने जिले के क्सल प्रभावित क्षेत्र के 300 विद्यार्थियों को ओपन स्कूल का फॉर्म भरवाया है।

साथ ही नक्सल प्रभावित गांव के कवर्धा (Kavardha News) एसपी डां.अभिषेक पल्लव ने 2023-24 ओपन परीक्षा मे शामिल 300 से अधिक युवाओं की फीस 3 लाख 9 हजार से अधिक राशि जमा की है।

इसके साथ ही बच्चों को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं।

संबंधित खबर:

Chattisgarh News: दुर्ग और कवर्धा में पुलिस गांजा तस्करों पर करवाई, पुलिस चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

छात्रों को दी जाएगी निशुल्क कोचिंग

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा मे 10-12 वी का परीक्षा दिलाने के लिये पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को पुलिस विभाग के द्वारा ओपन परीक्षा के माध्यम से पढ़ाई कराया जा रहा है.

ताकि छात्र नक्सलियों की किसी भी तरह की बहकावे मे न आ पाए.हालांकि कवर्धा पुलिस के द्वारा वनांचल क्षेत्र के युवक युवतियों को गांव मे ही निशुल्क कोचिंग के जरिये परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Kavardha News) के युवाओं शिक्षा से वंचित न रहें.

संबंधित खबर:

Kavardha News: कवर्धा नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने दिया इस्तीफा, मनमाने तरीकें से चला रहे थे पालिका

शिक्षा के माध्यम से जोड़ना है

सामुदायिक पुलिसिंग और जनविश्वास योजना के तहत स्कूल अधिक दूरी होने या गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ चुके है. उन छात्रों को ओपन परीक्षा के माध्यम शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।

कवर्धा (Kavardha News) पुलिस ने 8 अस्थाई स्कूल व 3 कोचिंग सेंटर खोले है जिसमे नक्सल प्रभावित गांव के युवाओं को निशुल्क परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।

वही पुलिस विभाग की ओर से 300 से अधिक युवाओं को ओपन परीक्षा दिलाने के लिये सेंटर तक पहुचाने के लिये निशुल्क वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराती है.

ताकि परीक्षा मे किसी तरह की परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें:

 Khandwa News: दिव्यांग मकान मालिक को किराएदार ने लगाया लाखों का चूना, गड्ढे में छिपाए थे रूपए, ऐसे हुआ खुलासा

Tatapani Mahotsav 2024: मकरसक्रांति पर बलरामपुर जिले में आयोजित होगा तातापानी महोत्सव

Ujjain News: उज्जैन में शिप्रा नदी पर हादसा, श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी

Smriti Irani Madina Visit: स्मृति ईरानी की ‘मदीना की ऐतिहासिक यात्रा’ पर हो रही है चर्चा, भड़के पाकिस्तानी कट्टरपंथी

Ujjain News: महाकाल के 5 लाख लड्डुओं से अयोध्या में लगेगा भोग, तैयारियां शुरू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article