नए साल पर हमारे खास कार्यक्रम 25 के 25 अतिथि…में हमारे साथ जुड़ रहीं हैं…भजन गायिका तृप्ति शाक्य…जिन्हे कभी राम बनके … कभी श्याम बनके गीत से सफलता मिली… कई गीत, भजन तृप्ति शाक्य ने गाए…सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय चेहरा हैं…भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भी तृप्ति शाक्य ने कई भजन गाकर अपनी प्रस्तुति दी थी…वे अपने भजनों के जरिए भगवान की भक्ति को सरल और सुंदर तरीके से प्रस्तुत करती हैं..