Kabhi Khushi Kabhie Gham: पॉप संस्कृति का हिस्सा बन गयी फिल्म K3G- करण जौहर

Kabhi Khushi Kabhie Gham: पॉप संस्कृति का हिस्सा बन गयी फिल्म K3G- करण जौहर Kabhi Khushi Kabhie Gham: K3G Movie Becomes Part Of Pop Culture- Karan Johar

Kabhi Khushi Kabhie Gham: पॉप संस्कृति का हिस्सा बन गयी फिल्म K3G- करण जौहर

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने 20 साल पहले आयी उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘कभी खुशी कभी गम’’ की शूटिंग के दिनों की यादें मंगलवार को साझा कीं।अभिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर की 2001 में आयी यह पारिवारिक ड्रामा फिल्म एक भारतीय परिवार की कहानी है, जिसमें कई परेशानियां और गलतफहमियां आती हैं।

जौहर ने के3जी (कभी खुशी कभी गम) की रिलीज की 20वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को इसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘शुक्रिया शब्द कम पड़ता है। आज के दिन आपके लिए मेरे दिल का एक छोटा-सा टुकड़ा।’’ फिल्म निर्देशक ने कहा, ‘‘‘कभी खुशी कभी गम’ पॉप संस्कृति का हिस्सा बन गयी। इसके संवाद हर दिन की बातचीत का हिस्सा बन गए, हर दृश्य को खूबसूरती से दिखाया गया और परिधानों ने फैशन की एक नयी प्रवृत्ति तैयार की जो आज भी है, विभिन्न मौकों पर आज भी इसके नृत्य को दोहराया जाता है और इसके अलावा फिल्म का संगीत आज भी सुना जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘20 साल बाद मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा कुछ बनाया गया, जो दुनियाभर में इतनी खुशी लेकर आया और मैं इसमें काम करने वाले दिग्गज कलाकारों का हमेशा ऋणी रहूंगा, जिन्हें मैं गर्व से अपना दोस्त और परिवार कहता हूं।’’ जौहर ने चार मिनट की वीडियो क्लिप में फिल्म के क्षणों को साझा किया और इस फिल्म को बनाने में हर विभाग के योगदान को याद किया।उन्होंने कोरियोग्राफर फराह खान, कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, प्रोडक्शन डिजाइनर शर्मिष्ठा रॉय और छायाकार किरण देवहंस की भी तारीफ की।

जौहर ने बताया कि उनके फिल्म निर्माता पिता स्वर्गीय यश जौहर को फिल्म का शीर्षक ‘‘के3जी’’ बहुत पसंद आया था।‘‘कभी खुशी कभी गम’’ के 20 वर्षों का जश्न मनाते हुए आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी कई हस्तियों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो तथा संदेश साझा किए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article