Kaam Ki Baat: आ गया नंबरलेस क्रेडिट कार्ड, इस बैंक ने किया लॉन्च, जानें कैसे होगा इस्‍तेमाल

Kaam Ki Baat: एक्सिस बैंक और फाइब ने साथ में साझेदारी की है और इस पार्टनरशिप में भारत का पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

Kaam Ki Baat: आ गया नंबरलेस क्रेडिट कार्ड, इस बैंक ने किया लॉन्च, जानें कैसे होगा इस्‍तेमाल

Kaam Ki Baat: एक्सिस बैंक(Axis Bank) और फाइब ने साथ में साझेदारी की है और इस पार्टनरशिप में भारत का पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। टेक सेवी जेनरेशन के लिए ये कार्ड काफी कारगर रहने वाला है और सिक्योरिटी के मामले में ये अतिरिक्त सुरक्षा लेयर के साथ आने वाला अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड है।

ये Fibe Axis Bank Credit Card एक ऐसा कार्ड है जो किसी तरह के नंबर से लैस नहीं है और देश में इस तरह का पहला कार्ड है।

नंबर वाले कार्ड के मुकाबले कम जोखिम

एक्सिस बैंक में कार्ड एंड पेमेंट के प्रेसिडेंट और हेड संजीव मोघे का कहना है कि नंबार वाले क्रेडिट कार्ड के मुकाबले इस कार्ड में कम जोखिम होता है। इस कार्ड पर कुछ भी छपा नहीं होता है, इसलिए पहचान की चोरी या ग्राहक के कार्ड विवरण तक अनधिकृत पहुंच का जोखिम कम हो जाता है।

इसमें भी मिलेगा कैशबैक?

बैंक का कहना है कि यह पावर-पैक्ड को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है। इसमें सभी रेस्तरां एग्रीगेटर्स पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी, राइड-हेलिंग ऐप्स पर लोकल आवाजाही और ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाओं के उपयोग पर फ्लैट 3% कैशबैक जैसी सुविधाएं देता है। इसके अलावा, ग्राहकों को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन पर 1% कैशबैक भी मिलता है।

यूपीआई से लिंक हो जाएगा क्रेडिट कार्ड

इस क्रेडिट कार्ड को रुपे प्लेटफार्म पर जारी किया गया है। इसलिए ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा हासिल कर पाएंगे। यह कार्ड सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के अलावा सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी चलेगा।

अतिरिक्त सुविधा के रूप में इसमें टैप-एंड-पे सुविधा भी है। इसके अलावा, इस कार्ड में जीवन भर के लिए जीरो ज्वाइनिंग फीऔर जीरो एनुअल फी है। यह कार्ड फाइब के मौजूदा 21 लाख से अधिक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, आचार संहिता में लाड़ली बहना सहित तमाम योजना नहीं होगी बंद

Satna News: जिले में स्वास्थ्य रिपोर्ट चिंताजनक, 80% महिलाएं एनीमिया से ग्रसित, जानें पूरी खबर

Bansal Hospital Vacancy: बंसल हॉस्पिटल, भोपाल में बंपर भर्ती, इन पदों के लिए आज ही करें आवेदन

CG Elections 2023: बीजेपी की दूसरी सूची में OBC पर फोकस, 85 में से 31 को दिया टिकट

World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर, शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी, जानें पूरी खबर

Axis Bank Numberless Credit Card News, Credit Card News, Numberless Credit Card News, Axis Bank, Axis Bank Credit Card, kaam Ki Baat, एक्सिस बैंक नंबरलेस क्रेडिट कार्ड समाचार, क्रेडिट कार्ड समाचार, नंबरलेस क्रेडिट कार्ड समाचार, एक्सिस बैंक, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, काम की बात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article