Kaam Ki Baat: LIC लाया जीवन उमंग पॉलिसी, इतना करें निवेश और बुढ़ापे में घर बैठे मिलेगा पेंशन

Kaam Ki Baat: LIC लाया जीवन उमंग पॉलिसी, इतना करें निवेश और बुढ़ापे में घर बैठे मिलेगा पेंशन

LIC Jeevan Umang: आप सभी जानते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हमेशा ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नया स्कीम लाता रहता है। LIC चाहता है कि हर वर्ग के इंसान को जीवन सुरक्षा मिल सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हाल ही में LIC ने बुजुर्गों के लिए एक बेहतरीन स्कीम लांच की है जिसका नाम जीवन उमंग है।

इस स्कीम के जरिए आप छोटी रकम निवेश कर 100 सालों तक घर बैठ कर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी बुढ़ापे में घर बैठे पेंशन लेना चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए फायदेमंद है. आईये बताते हैं आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: क्या आपके फ्रिज में हो गए हैं कॉकरोच, तो बचाव के लिए करें ये उपाय

हर महीनें आएंगे पेंशन

अगर आप बुढ़ापे में सालाना 36000 रुपए पेंशन के रूप में पाना चाहते हैं तो LIC की जीवन उमंग पॉलिसी आपके लिए बेस्ट है। इसमें निवेश करके आप 100 की उम्र तक पेंशन का बेनिफिट उठा सकते हैं। जीवन उमंग स्कीम LIC की एक खास एंडोमेंट प्लान है। LIC इसमें यह फायदा देता है कि आपका इसमें रिस्क भी कवर होगा और कुछ सालों बाद हर महीने पेंशन के रूप पैसा भी आने लगता है। LIC Jeevan Umang Plan में 90 दिन से लेकर 55 साल के लोग निवेश कर सकते हैं।

बुढ़ापे में उठा सकते हैं पेंशन का लाभ

आपकी पॉलिसी जब मैच्योर हो जाती है उसके बाद पॉलिसी होल्डर को फिक्स्ड इनकम आने लगती है। अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु मैच्योर होने से पहले हो जाती है तो ऐसे में उसके नॉमिनी को एकमुश्त मैच्योरिटी का पैसा मिल जाता है। इस पॉलिसी के जरिए आप बुढ़ापे में पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: RBI ने बदला क्रेडिट कार्ड पर नियम, अब ग्राहक लेंगे अपने पसंद का कार्ड

इतना मिलेगा सम एश्योर्ड

वहीं, इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का भी बेनिफिट आपको मिलता है। इस पॉलिसी में ग्राहक को 2 लाख रुपए का सम एश्योर्ड दिया जाता है। LIC जीवन उमंग पॉलिसी 15 साल, 20 साल, 25 साल और 30 साल तक के लिए खरीदी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:-

Vande Bharat: एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में इतने फीसदी तक की करेगा कटौती रेलवे, जानें विस्तार से

Sawan Somwar 2023: 10 जुलाई को है सावन का पहला सोमवार, यहां देखें पूरे 8 सावन सोमवार की लिस्ट

World Cup 2023: विश्वकप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी पर फैसला करने के लिए समिति गठित की, पढ़ें विस्तार से

Education: क्या आप शिक्षा से जुड़े है नहीं तो जान लें, ये खास बात जीवन को बना देंगी आसान

Tomato Price Hike: पिज्जा-बर्गर की टॉपिंग से हटा टमाटर, इन बड़ी कंपनियों ने बंद किया टमाटर का उपयोग

LIC, lic news policy, lic policy for old age people, lic jeevan umang, jeevan umang policy details in hindi, jeevan umang policy, lic jeevan umang policy for old age people

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article