Kaam Ki Baat: अगर कोई व्यापारी ग्राहकों को फर्जी बिल देकर टैक्स चोरी कर रहा है, तो अब उसकी खैर नहीं है। क्योंकि सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) को पीएमएलए (PMLA) के तहत लाने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार द्वारा सूचना जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: इतने तारीख को है ITR फाइल करने की डेडलाइन, जानें कैसे मिलेगा रिफंड
ईडी और एफआईयू सीधा दखल देगी
जीएसटीएन को उन एंटिटीज की लिस्ट में शामिल किया गया है, जिनकी जानकारी ईडी और फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (FIU) के साथ शेयर की जाएगी है। इसका साफ मतलब साफ है कि अब जीएसटी से जुड़े मामलों में ईडी और एफआईयू सीधा दखल देगी।
इसके बाद ईडी द्वारा जीएसटी चोरी करने वालों फर्म, कारोबारी या इंस्टीट्यूट के खिलाफ सीधे कार्रवाई किया जाएगा। इससे ईडी को जीएसटी चोरी से जुड़े मामलों में काफी मदद मिलेगी।
ईडी और FIU के साथ साझा होगी जीएसटी नेटवर्क का डाटा
सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी नेटवर्क का डेटा ईडी और FIU के साथ साझा किया जाएगा। इस लिस्ट में अब कुल 26 एंटिटीज हो गई हैं। अगर एफआईयू और ईडी को किसी जीएसटी एसेसी का फॉरेक्स ट्रांजैक्शन संदिग्ध लगता है, तो वे इस बारे में जानकारी जीएसटीएन के साथ साझा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: बिना ID प्रूफ के बदले जाते रहेंगे 2000 के नोट, सुप्रीम कोर्ट ने किया याचिका खारिज
अब तक इतने जीएसटीएन को किया गया सस्पेंड
केंद्र और राज्य सरकार के जीएसटी अधिकारियों ने फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए 60,000 जीएसटी identification नंबर को चुना है। पूरे देश में फील्ड टैक्स ऑफिसर द्वारा इनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
इनमें से 50,000 से अधिक नंबरों को वेरिफाई किया जा चुका है। इसमें से 25 परसेंट फर्जी निकले हैं और अब तक 11,000 से अधिक जीएसटीएन को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह है सरकार का मुख्य मकसद
Central Indirect Tax और बोर्ड ऑफ कस्टम (CBIC) ने टैक्स चोरी रोकने के लिए कई तरह का प्रयास कर रही है। सीबीआईसी के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार फर्जी बिलिंग और फर्जी चालान पर अंकुश लगाने और फर्जी बिजनेस की पहचान करने के प्रति गंभीर है। क्योंकि, सरकार का मुख्य मकसद जीएसटी चोरी को रोकना है।
ये भी पढ़ें:
Rohit Sharma and Rahane Video: रोहित शर्मा बने रिपोर्टर, अजिंक्य रहाणे से पूछे दिलचस्प सवाल
Viral News: फैन ने पूछा कैसा है घुटने का चोट, धोनी ने कुछ यूं दिया जवाब कि वायरल हो गया वीडियो
BPSC Teacher Vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए अब इतने तारीख तक करें आवेदन, बढ़ी अंतिम तिथि
gst, gst scam, fake bill scam, Kaam Ki Baat, GST will reveal the whole truth, government new rule on gst, businessman on gst, GST खोलेगी पूरी पोल,अब नहीं बना सकेंगे Fake Bill, फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट involve in gst, ed involve in gst