हाइलाइट्स
-
भारतीय नागरिक भी चांद पर उतरेगा
-
ISRO मिशन गगनयान पर कर रहा काम
-
इंदौर IIT में के. सिवन ने बताए इसरो के अगले मिशन
MP News: चांद पर भारत के मिशन के तहत अभी तक कोई भी व्यक्ति चांद पर नहीं उतरा है. हालांकि नाशा के मिशन के अपोलो 11 के तहत 12 लोग चांद पर उतर चुके हैं. अब भारत ने भी इस क्षेत्र में कदम बढ़ा दिए हैं. इसरो के पूर्व चीफ के. सिवन ने इसरो के अगले मिशन (ISRO Next Mission) की जानकारी देते हुए भारत के चांद पर जाने का साल बताया है. इंदौर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में के. सिवन शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने भारत के अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में आने वाले कुछ मिशन और अब तक की यात्रा को लेकर चर्चा की.
पहला प्रोजेक्ट होगा चंद्रयान मिशन 4
इसरो का आनेवाला प्रोजेक्ट मिशन चंद्रयान 4 (Mission Chandrayan 4) होगा. के. सिवन ने बताया कि अब हम चांद पर उतकर वापस आने के प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि हम चंद्रमा पर अपना चंद्रयान उतारकर वहां के सैंपल कलेक्ट करें और चंद्रयान को वापस बुलाकर उन सैंपल्स का अपनी लैब में अध्य्यन करें.
दूसरा प्रोजेक्ट स्पेश स्टेशन
के. सिवन ने इसरो के अगले प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार हम अब एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसके तहत अब हम 2035 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन यानी स्पेस सेंटर (Indian Space Center) तैयार कर लेंगे. इसके लिए एक नेशनल लेवल कमेटी बनी है जो समय रहते इस पर काम शुरू करना शुरू कर देगी. इस प्रोजेक्ट के बाद इंटरनेशनल स्पेश सेंटर और चायना स्पेश सेंटर के अलावा अब भारत का स्पेश सेंटर भी रहेगा.
तीसरा प्रोजेक्ट होगा गगनयान
भारत अपने अगले प्रोजेक्ट गगनयान (Mission Gaganyan) पर भी काम कर रहा है. यह सबसे अधिक महत्वाकांक्षी और प्रोजेक्ट होने वाला है. इस पर भी इसरो काम शुरू कर चुका है. गगनयान प्रोजेक्ट के तहत 2040 में भारत पहली बार चंद्रमा पर किसी भारतीय नागरिक को उतारेगा.
दूसरे देशों की मदद लेना जरूरी
के सिवन ने इसरो के पहले के प्रोजेक्ट पर भी बात की इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की स्पेस एजेंसी की मदद लेना भी जरूरी है. पूरी दुनिया विज्ञान के क्षेत्र में एक दूसरे की मदद करती है औऱ आगे बढ़ती है. किसी की एक क्षेत्र में विशेषज्ञता है तो किसी की दूसरे क्षेत्र में इसलिए हमें एक दूसरे की मदद करना चाहिए. सिवन ने पीएम मोदी की हाल में हुई रूस की यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रूस ने भारत के अंतरिक्ष मिशन को सफल बनाने के लिए हमेशा मदद की है और वह आगे भी मदद करता रहेगा.