Jyotiraditya Scindia की पत्नी Priyadarshini Raje को रास आई चौपाटी, Guna में दिखा अलग अंदाज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया जनता के बीच पहुंचीं.. प्रियदर्शनी को गुना की चौपाटी रास आ गई.. उन्होंने चौपाटी पर जाकर पाटई के परांठों का स्वाद चखा.. और पराठा बनाने की रेसिपी की जानकारी भी ली.. इस दौरान प्रियदर्शिनी पान खाने भी पहुंचीं.. इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में वहां मौजूद लोगों से कहा कि, भैया, 2 मिनिट पान मुंह में डालने दो, थोड़ा उधर कर लो, तो में पान खा लूं।..