Jyotiraditya Scindia Visit MP : मंत्रिमंडल विस्तार के पहले सिंधिया सीएम शिवराज से करेंगे मुलाकात, इन विषयों पर होगी चर्चा
भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia Visit MP सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे सिंधिया राजधानी भोपाल पहुंचेंगे, जहां दोपहर 1.30 बजे वे सीएम शिवराज से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में निगम मंडल में नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा और हारे हुए मंत्री, प्रत्याशियों के पुनर्वास पर भी फैसला संभावित है। वहीं सीएम से मुलाकात करने के बाद सिंधिया ओरछा के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक विवाह समारोह में शामिल होंगे, फिर शाम को ग्वालियर से सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
लगभग 45 मिनट चर्चा चलेगी
ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर डेढ़ बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी लगभग 45 मिनट चर्चा चलेगी। सिंधिया के इस दौरे को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है, क्योंकि राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है और निगम-मंडलों में नियुक्तियां होनी है। सिंधिया के दो समर्थकों को चुनाव में हार के कारण मंत्री पद छोड़ना पड़ा है। इन दोनों को समायोजित किया जाना है।