Jyotiraditya Scindia:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे भोपाल, जनजातीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

Jyotiraditya Scindia:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे भोपाल, जनजातीय कार्यक्रम में होंगे शामिलJyotiraditya Scindia: Union Minister Jyotiraditya Scindia reached Bhopal, will be involved in tribal program

Jyotiraditya Scindia:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे भोपाल, जनजातीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल चुके हैं। सिंधिया एयर इंडिया की फ्लाइट से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे जिसके बाद वह होटल ताज के लिए रवाना हुए वहीं 10 बजे के आस-पास केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। बता दें कि राजधानी के जंबूरी मैदान में आज जनजातीय सम्मेलन का आयोजन होना है। जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी भी राजधानी भोपाल आ रहे हैं। वहीं इस कार्यक्रम में कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं।

स्टेशन का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 नवंबर को भोपाल के Rani Kamlapati Railway station आ रहे हैं। वे यहां जनजातीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद रानी कमलापति स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम शिवराज एक्शन मोड में है। राजधानी के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। यहां सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल किया। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक रिहर्सल किया गया।

मोदी का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में SPG कमांडो, दूसरी-तीसरी सुरक्षा में MP ATS के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article