भोपाल। नए साल में शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। 15 जनवरी तक कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है। सांसद सिंधिया Jyotiraditya Scindia के भोपाल दौरे से कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया 26 दिसंबर को भोपाल आएंगे और 26 दिसंबर को ही शाम 6 बजे सीएम हाउस में शिवराज से चर्चा होगी। सिंधिया बीजेपी ऑफिस में प्रदेश प्रभारी से भी मुलाकात करेंगे। 27 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बता दें कि, 28 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है।
बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात होगी। दोनों नेता 25 दिन में तीसरी बार बैठक करेंगे। सिंधिया की प्रदेश में सक्रियता बढ़ने से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक 26 दिसंबर को सिंधिया और शिवराज की बैठक का समय करीब एक घंटे का तय किया गया है। यह बैठक सीएम हाउस में शाम 6 से 7 बजे तक होगी। इसके बाद सिंधिया बीजेपी कार्यालय जाएंगे। मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा होने के आसार इसलिए भी बढ़ गए हैं, क्योंकि प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव 26 दिसंबर को ही दो दिवसीय प्रवास पर भोपाल आ रहे हें। जानकारी ये भी है कि सिंधियाबीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ बैठक करेंगे।