Madhavi Raje Condition Critical: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पिछले कई दिनों से उनका दिल्ली एम्स में इलाज जारी है। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही सिंधिया समेत पूरा परिवार चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली रवाना हो गया।
माधवी राजे की हुई थी बड़ी सर्जरी
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पूरा परिवार प्रचार के लिए गुना-अशोकनगर और शिवपुरी में था। इसी बीच सिंधिया की मां माधवी राजे की तबीयत में उतार-चढ़ाव की खबरें आ रही थीं। शुक्रवार को रात में उनकी एक बड़ी सर्जरी हुई थी। राजमाता की गंभीर हालत को देखते हुए सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया एक मई को ही दिल्ली चली गई थीं।
चुनाव प्रचार छोड़ दिल्ली रवाना हुआ सिंधिया परिवार
रविवार को डॉक्टर्स ने राजमाता माधवी राजे की नाजुक हालत के बारे में जानकारी दी। फोन आते ही सिंधिया मुंगावली की सभा करके भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए। वहीं उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने गुना में सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए और भोपाल एयरपोर्ट के लिए निकल गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: Success Story: सिलाई करके फीस भरी, दूसरे अटेम्प्ट में ADPO बनीं छिंदवाड़ा की शाहजहां अंसारी, फोन चलाना नहीं आता
15 फरवरी को एम्स में भर्ती हुई थीं राजमाता माधवी राजे
राजमाता माधवी राजे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें 15 फरवरी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। माधवी राजे की हालत नाजुक है, इसलिए उन्हें वेटिंलेटर पर रखा गया है। मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही शेयर की थी।