इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को इंदौर पहुंचे। जहां सांवेर में वे आक्रमक अंदाज़ में दिखे। यहां उन्होंने तत्कालीन दिग्विजय सरकार पर हमला बोला। जानकारी के मुताबिक इसके बाद सांवेर से उज्जैन पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया 50 बेड के हॉस्पिटल का लोकार्पण करने वाले हैं। 49 करोड़ रुपए की लागत से बने इस हॉस्पिटल का शुभारंभ मंत्री के हाथों से किया जाना है।
बता दें कि सांवेर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्कालीन दिग्विजय सरकार पर बोला हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2003 से पहले काले बादल थे, सड़क और बिजली की स्थिति खराब थी। यहां बल्ब थे लेकिन बिजली नहीं थी। सिर्फ चार घण्टे बिजली आती थी। उन्होंने कहा कि 2003 के बाद से ही एमपी के विकास की तस्वीर बदली है। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने ही सड़कें बनावाईं
इस दौरान उन्होंने दिग्विजयसिंह का नाम लिए बगैर कहा कि मैं जिन्हें तजुर्बे वाला सीएम कहता था उनके राज में मध्य प्रदेश की क्या स्थिति थी, वह किसी से छिपी नहीं है। सिंधिया ने आरोप लगाया कि उन्हें कोविड की नहीं आइफा की चिंता थी। वे हमेशा ही अभिनेता-अभिनेत्रियों के साथ दिखाई देते थे। 15 महीनों में भृष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सिंधिया ने इस दौरान कहा कि- फिर मैने सोचा अब आर या पार। मैं राजमाता का पोता हूँ। 2030 तक भारत विश्व की तीसरी शक्ति बनेगा। इस दौरान सिंधिया ने प्रधानमंत्री की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा।