image source : https://twitter.com/JM_Scindia
ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होने ग्वालियर को हेल्थ हब बनाए जाने की बात कही। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में हजार बिस्तर के बनने वाले अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर को हेल्थ हब के रुप में विकसित किया जाएगा साथ ही देश के बड़े प्राइवेट अस्पतालों को भी ग्वालियर लाया जाएगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अफसरों के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं जयारोग्य अस्पताल में बन रहे नए हजार बिस्तरों के अस्पताल के काम पर विशेष चर्चा की। सिंधिया ने अफसरों को तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए।
आज ग्वालियर के जयारोग्य परिसर में 1000 बिस्तर के नव निर्माणधीन अस्पताल भवन व जेएएच के बैडमिंटन कोर्ट, कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की । pic.twitter.com/OMJB6YHSlz
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 27, 2020
सिंधिया ने कहा कि हजीरा में 130 बिस्तरों का अस्पताल मार्च में तैयार हो जाएगा तो वहीं अस्पताल के ट्रामा सेंटर को बेहतर और अच्छा बनाने के लिए 80 बिस्तरों का अलग से अस्पताल बनाया जाएगा। सिंधिया के साथ स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
आज ग्वालियर के हजीरा सिविल अस्पताल व निर्माणधीन स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण कर मरीजों का हाल-चाल जाना। pic.twitter.com/6OEVsZc10m
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 27, 2020
सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास तेज किए
सिंधिया ने ये भी कहा कि अगर ट्रॉमा सेंटर में 80 बिस्तर का अस्पताल अलग से बनेगा तो यहां आने वाले उत्तर प्रदेश और राजस्थान के गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा सिंधिया ने स्वास्थ सुविधाओं के लिए सांसद निधि से पैसा दिए जाने की भी बात कही है। साफ तौर पर सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के मरीजों को ग्वालियर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रयास में जुट गए हैं और यह पहला मौका है जब उन्होंने शहर के सभी सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास तेज किए हैं।
आज ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। आप सभी का यही जोश और उत्साह मुझे और अधिक जनसेवा के लिए प्रेरित करता है। pic.twitter.com/cLOVzKcW4o
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 27, 2020