Jyotiraditya Scindia in Guna : मंत्री ने कहा, कांग्रेस के राज में 2 रुपए का भी नहीं हुआ काम, सिंधिया बोले, विकास के लिए किए हर संभव प्रयास

गुना। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना Jyotiraditya Scindia in Guna जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। म्याना में सिंधिया ने आज 15 करोड़ की लागत से बनने वाले जिला स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन किया। महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज के तहत प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी मौजूद रहे। ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आधुनिक ऑडिटोरियल की शुरुआत की जा रही है। कार्यक्रम को मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित किया।
म्याना से मेरा राजनीति का नहीं दिल का रिश्ता है I 2002 में जब मैं पहली बार यहां आया था तो, यहां के विकास के लिए मुझसे कई मांगें की गई थी। मैं तभी से म्याना के विकास और उन्नति के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। pic.twitter.com/GO4k7Lhnu3
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 28, 2021
राजनीति का नहीं दिल का रिश्ता
इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि म्याना से मेरा राजनीति का नहीं दिल का रिश्ता है। 2002 में जब मैं पहली बार यहां आया था तो, यहां के विकास के लिए मुझसे कई मांगें की गई थी। मैं तभी से म्याना के विकास और उन्नति के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। सिंधिया ने कहा कि गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिए मप्र की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। सिंधिया ने गुना के डूंगासरा में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गौशाला का भूमिपूजन किया।
गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है मप्र की भाजपा सरकार।
गुना के डूंगासरा में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गौशाला का भूमिपूजन किया। pic.twitter.com/ZQ2e8lspcB
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 28, 2021