हाइलाइट्स
-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली महिला की सुपारी
-
मंत्री सिंधिया ने महिला को गुटखा खाते पकड़ा
-
मंत्री सिंधिया बोले- बहन गुटखा मत खाओ
Jyotiraditya Scindia gutkha video: गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में एक महिला से यही कहा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछोर में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक महिला को गुटखा खाते हुए देखा तो उसे बड़े प्यार से गुटखा नहीं खाने की समझाइश दी।
‘गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुस्कराते हुए महिला से कहा कि गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने बड़े ही आत्मीय अंदाज में कहा मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली। खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी।
मंत्री सिंधिया ने महिला से लिया गुटखे का पैकेट
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला के बैग से गुटखे का पैकेट निकलवाया और फेंकने को कहा। इस तरह केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महिला के साथ लोगों को गुटखा छोड़ने की नसीहत दी और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया।
गुटखा खाने के नुकसान
मुंह का कैंसर
गुटखे में मौजूद तंबाकू और सुपारी मुंह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण हैं।
मुंह की झिल्ली सख्त हो जाना
गुटखे से मुंह खोलने में कठिनाई होती है और धीरे-धीरे मुंह पूरी तरह बंद भी हो सकता है।
दांत और मसूड़ों की बीमारी
दांत पीले पड़ जाते हैं, मसूड़े कमजोर हो जाते हैं और सांस से दुर्गंध आने लगती है।
पाचन तंत्र पर असर
गुटखा पेट की ऐंठन, अपच, एसिडिटी जैसी समस्याएं पैदा करता है।
फेफड़ों पर असर
लंबे समय तक सेवन करने से सांस की बीमारी और फेफड़ों का नुकसान हो सकता है।
हृदय रोग का खतरा
तंबाकू से ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
नशे की लत
गुटखा शरीर को नशे का आदी बना देता है, जिससे छुटकारा पाना मुश्किल होता है।
बोलने में दिक्कत
लगातार सेवन से जीभ और मुंह में कठोरता आती है, जिससे बोलने में परेशानी होती है।
इम्युनिटी कमजोर होना
गुटखा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) को कमजोर करता है।
गर्भवती महिलाओं पर असर
यदि गर्भवती महिला गुटखा खाए तो गर्भस्थ शिशु के विकास पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
प्राइमरी बीएड शिक्षकों की नौकरी पर खतरा: 1 साल में कोर्स पूरा नहीं किया तो बर्खास्त होंगे टीचर, NCTE ने बताया समाधान
NCTE B.Ed. Teachers Course: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) पर पढ़ा रहे बीएड धारक शिक्षकों के लिए 6 महीने का ब्रिज कोर्स (NCTE B.Ed. Teachers Course) तैयार कर लिया है। यह कोर्स उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा, जिन्हें 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच प्राइमरी टीचर के रूप में नियुक्त किया गया था। अगर ये शिक्षक इस कोर्स को एक साल के भीतर पूरा नहीं करते, तो उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…