सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया फर्जीवाड़ा: कलेक्टर के नाम ज्योतिरादित्य का लेटर बनाया, कंट्रोल दुकान कराई अपने नाम

Jyotiraditya Scindia Fake letter: सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया फर्जीवाड़ा, कलेक्टर के नाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेक लेटर बनाया और कंट्रोल दुकान पर किया कब्जा

Jyotiraditya Scindia fake letter

Jyotiraditya Scindia Fake letter: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चाचा-भतीजे ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा कर दिया। आरोपी करन सिंह लोधी और लोकपाल लोधी ने सिंधिया के लेटर हेड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल करते हुए कंट्रोल की दुकान पर कब्जा कर लिया। इस मामले का खुलासा एक शिकायत के बाद हुआ है।

publive-image

आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

शिवपुरी के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत बामौरकलां थाना पुलिस ने वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। बाद में संबंधित अधिकारियों को पता चला कि वह लेटर पेड नकली है तो यह कार्रवाई की गई।

इनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई

पिछोर के वार्ड नंबर 3 में रहने वाल रोशन लाल वनोपज सहकारी समिति लखारी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने शनिवार को बामौरकलां थाने में कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी पिछोर जगदीप लोधी के साथ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया कि
करन सिंह लोधी और लोकपाल लोधी निवासीगण नयागांव बिजरावन तहसील खनियाधाना ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फर्जी लेटर हेड बना लिया और उसमें लोकपाल लोधी निवासी ग्राम नयागांव बिजरावन को शासकीय उचित मूल्य की दुकान दिए जाने का जिक्र किया गया है।

फर्जी लेटर से ले ली थी राशन की दुकान

इस फर्जी लेटर के जरिए इन दोनों ने एक उचित मूल्य की दुकान भी अपने नाम भी करवा ली। बाद में खाद्य अधिकारी को यह लेटर हेड संदिग्ध लगा तो इसकी पड़ताल की गई। बाद में यह पत्र फर्जी निकला।

बताया गया कि यह पत्र इन दोनों आरोपियों ने ही कूटरचित दस्तावेजों से तैयार किया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें:  इंदौर में बीच सड़क टैंकर से गैस लीक से हड़कंप: लोगों की आंखों में जलन, ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट

इस तरह बनाया फर्जी लेटर

जानकारी के मुताबिक, करन सिंह लोधी एक शराब की दुकान को बंद कराने के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया से असली पत्र लेकर आया था, लेकिन उसी पत्र पर से करन सिंह ने अपने भतीजे लोकपाल लोधी के साथ मिलकर सिंधिया के नाम से यह फर्जी लेटर बनवा लिया और एक कंट्रोल की दुकान अपने नाम करा ली थी।

भोपाल में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन शुरू: 2023 भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर जुटे, प्रदेशभर से शामिल हुए टीचर

MP Atithi Shikshak Andolan: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक और उनके संगठन रविवार को भोपाल के अंबेडकर मैदान में आंदोलन के लिए जुटे। जहां उनकी मुख्य मांग है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक के शेष पदों पर 50% आरक्षण और काउंसलिंग को सुनिश्चित किया जाए। संघ के महामंत्री अरुण गिरी ने जानकारी दी कि इस आंदोलन में अन्य संगठन भी समर्थन दे रहे हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article