भोपाल: विजयपुर की हार पर बीजेपी में रार, प्रचार के लिए मुझे नहीं बुलाया: सिंधिया. ‘हार पर चिंतन करना होगा ये चिंता की बात’, सिंधिया के बयान पर बीजेपी ने दिया जवाब, प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी का बयान, प्रचार के लिए सिंधिया को बुलाया था: सबनानी. अपनी व्यस्तताएं के चलते नहीं आए सिंधिया: सबनानी, ‘सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने बुलाया था’, सिंधिया के प्रचार में नहीं पहुंचने पर उठे थे सवाल.
MP Weather Update: MP में अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड , प्रदेश के कई शहरों में चली शीतलहर
मध्यप्रदेश में लगातार 5वें दिन शुक्रवार को भी शीतलहर (Cold Wave) चल रही है। प्रदेश के 28 से ज्यादा जिलों...