Jyotiraditya Scindia Damoh : सिंधिया ने BJP प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित, कल करेंगे रोड शो

दमोह। जिले मेें विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल Jyotiraditya Scindia Damoh को उपचुनाव होना है। इसको लेकर सियासी Damoh By Election Uma Bharti घमासान मचा हुआ है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह समेत भाजपा के कई नेता दिन रात यहां पर डटे हुए है और दमोह में प्रचार कर रहे है।
कांग्रेस ने 15 माह में मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था, वही दूसरी ओर अपने 1 साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वार को खोला है। जनता का आशीर्वाद रहा तो आने वाले समय में प्रदेश उन्नति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। pic.twitter.com/xxEazOfxSU
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 13, 2021
वहीं बीजेपी यहां पर अपने जीत का परचम लहराना चाहती है इस लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीे।
आज दमोह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए ग्राम लक्ष्मण कुटी में भाजपा के युवा प्रत्याशी श्री राहुल लोधी जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर उपस्थित जन समुदाय से पार्टी के पक्ष में मतदान का आह्वान किया। pic.twitter.com/BD4NeS8pMH
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 13, 2021
दो सभाओं को संबोधित करेंगे
उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज दमोह विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां उपचुनाव के लिए ग्राम लक्ष्मण कुटी में भाजपा के युवा प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर उपस्थित जन समुदाय से पार्टी के पक्ष में मतदान का आह्वान किया। मिली जानकारी के अनुसार सिंधिया आज यहां दो सभाओं को संबोधित करेंगे।
आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व मा.राज्यसभा सांसद श्रीमंत @JM_Scindia जी ने दमोह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए ग्राम लक्ष्मण कुटी में @BJP4MP के युवा प्रत्याशी श्री राहुल लोधी जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर उपस्थित जन समुदाय से पार्टी के पक्ष में मतदान का आह्वान किया। pic.twitter.com/AfYHwtAUj6
— Bhupesh Rathor (@rathorbhupesh1) April 13, 2021
14 अप्रैल को सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह रोड शो करेंगे
14 अप्रैल को दमोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia Road Show In Damoh भी चुनाव प्रचार करेंगे। जानकारी के अनुसार सिंधिया यहां पर बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में रोड शो करेंगे। उपचुनाव में 22 उम्मीदवार मैदान में हैं
आज दमोह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए ग्राम लक्ष्मण कुटी में भाजपा के युवा प्रत्याशी श्री राहुल लोधी जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर उपस्थित जन समुदाय से पार्टी के पक्ष में मतदान का आह्वान किया। pic.twitter.com/BD4NeS8pMH
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 13, 2021
कमलनाथ अंबेडकर जयंती पर दमोह में रोड-शो करेंगे
इधर, कांग्रेस भी उपचुनाव का प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले यानी बुधवार (14 अप्रैल) को दमोह में शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अंबेडकर जयंती पर दमोह में रोड-शो करेंगे। इस दौरान यहां से उनकी दो सभाएं आयोजित होंगी। इस मौके पर कमलनाथ के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। बताते चलें कि दमोह में विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं। इस उपचुनाव में 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी
दमोह उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कुछ दिन पहले दमोह में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की बड़ी जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि दमोह में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी। उमा ने कहा था कि बीजेपी पर जनता भरोसा जता रही है।
उमा भारती ने कहा था कि दमोह में माहौल बीजेपी के पक्ष में है। इसलिए हम दमोह में बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व सीएम उमा भारती बुंदेलखंड अंचल से ही आती है और दमोह जिले में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। यही वजह है कि अब उमा भारती भी दमोह में प्रचार कर रही है।
भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला…
बता दें कि यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों ही पार्टियां यहां अपना पूरा जोर लगाने में जुटीं हैं। जहां भाजपा ने इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दो मंत्रियों को प्रभार सौंप रखा है। तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने दर्जनों विधायक इस सीट पर उतार रखे हैं। अब सीएम शिवराज सिंह भी यहां अपने प्रत्याशी राहुल लोधी के लिए समर्थन जुटाएंगे। बता दें कि दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव किया जाना है और 2 मई को नतीजे आएंगे।