केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला: कई समर्थक और पुलिसकर्मी घायल, उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे शिवपुरी

Jyotiraditya Scindia Bee Attack: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला किया। जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए

केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला: कई समर्थक और पुलिसकर्मी घायल, उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे शिवपुरी

Jyotiraditya Scindia Bee Attack: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला हुआ, जिसमें कई समर्थक और पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब सिंधिया किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मधुमक्खियों के हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों को चोटें आईं। घटना के बाद सिंधिया को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।

मधुमक्खियों के हमले के बाद कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला उस वक्त हुआ, जब वे ग्वालियर के सिंधिया पार्क में चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनमें सुरक्षाकर्मी और अन्य समर्थक शामिल थे। सिंधिया को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और उन्हें उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया गया।

पुजारी ने पूजा के लिए जलाई थी आग

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला हुआ जब वे ड्रेजिंग मशीन का शुभारंभ करने पहुंचे थे। घटना के अनुसार, पुजारी द्वारा जलाई गई धूपबत्ती से धुआं होते ही सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्ते में लगी मक्खियां भड़क गईं और उन्होंने हमला शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : कांग्रेसियों पर दर्ज हुई FIR तो भड़के जीतू पटवारी, कहा- उज्जैन की सड़कों पर उतर जाएगी पूरी पार्टी!

सुरक्षा कर्मी और समर्थक हुए घायल

केंद्रीय मंत्री के बालों में जैसे ही मधुमक्खी घुसी, वैसे ही उनके सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए और उन्हें किसी तरह सुरक्षित बचाकर कार तक ले गए। हालांकि, मधुमक्खी ने कई नेताओं, समर्थकों और पुलिसकर्मियों को भी अपना शिकार बनाया। कुछ लोग इलाज के लिए अस्पताल भी गए।

यह भी पढ़ें:  उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई: SI के सहयोगी को 30 हजार की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार,  पुलिसकर्मी को भी बनाया आरोपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article