Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी आज, जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म, जानें शादी तक का पूरा शेड्यूल

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 14 जुलाई तक शादी के कई फंक्शन होने वाले हैं।

Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी आज, जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म, जानें शादी तक का पूरा शेड्यूल

हाइलाइट्स

  • अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी आज
  • सेरेमनी में जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म
  • दो दिन होगा शादी का रिसेप्शन 

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अंबानी परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है।

शादी की तैयारियों की शुरुआत मामेरू सेरेमनी से हुई। इस दौरान राधिका मर्चेंट को साड़ी वाला लुक देखते ही बनता है। वहीं, मामेरू सेरेमनी के बाद गरबा नाइट भी आयोजित की गई।

अनंत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) की शादी की तैयारियां 3 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 14 जुलाई तक शादी के कई फंक्शन होने वाले हैं।आइए 14 जुलाई तक के कैलेंडर पर नजर डालते हैं।

संगीत सेरेमनी आज

radhika merchant

आज (5 जुलाई) शाम को अनंत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) की संगीत सेरेमनी होगी। ये सेरेमनी मुंबई के BKC स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में आयोजित की गई है। इस सेरेमनी में कई बड़े सेलेब्रिटिज शामिल हो सकते हैं।

जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म

आज संगीत सेरेमनी में इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और बादशाह परफॉर्म करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बीबर ने इस परफॉर्मेंस के 83 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

Justin Bieber

जस्टिन बीबर सुबह इंडिया पहुंच चुके हैं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

8 जुलाई को होगी गृह पूजा

RADHIKA MERCHANT

बता दें कि अनंत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) की शादी की धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं। संगीत सेरेमनी के बाद 8 जुलाई यानी सोमवार को गृह पूजा होगी। इस पूजा में करीबी लोग ही शामिल होंगे।

10 जुलाई को शिव पूजा

शादी से 2 दिन पहले यानी 10 जुलाई को 'शिव' पूजा आयोजित की गई है। इसके बाद रात में यंगस्टर्स नाइट होने वाली है।

12 जुलाई को शादी

anant-radhika-wedding

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। शादी का मुहूर्त दोपहर 3 बजे का बताया गया है। बता दें कि एंटीलिया में ही सारे फंक्शन्स हो रहे हैं और यहीं पर शादी होगी। इस शादी में कई बड़े सेलेब्स शामिल होंगे।

13-14 जुलाई को होगा रिसेप्शन

शादी के दूसरे दिन अनंत और राधिका (Anant-Radhika Wedding) की शादी का रिसेप्शन होगा। पहले 13 जुलाई को शाम 6 बजे NMACC में मिनी रिसेप्शन होगा। इसमें फैमिली मेंबर्स और करीबी शामिल होंगे। वहीं, उसके बाद 14 जुलाई को आखिरी रिसेप्शन होगा। इसमें मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के शामिल होने की खबर है।

शादी का कार्ड आया सामने

बीते कुछ दिन पहले ही अनंत और राधिका (Anant-Radhika Wedding) की शादी का कार्ड सामने आया था। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। ये इंविटेशन कार्ड एक बॉक्स के रूप में है।

https://twitter.com/ANI/status/1806342765216743451

इस गोल्डन बॉक्स को खोलते ही हिंदू देवी नजर आएंगीं। उसके बाद बॉक्स को और खोलने पर प्राचीन मंदिर की प्रतिकृति देखने को मिलेगी। इस कार्ड में सबसे पहले दो दरवाजे बने हुए हैं। जिन्हें खोलने पर कार्ड के अंदर एंट्री मिलती है। उस दरवाजे को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के जीवन की नई शुरुआत के संकेत के तौर पर दिखाया गया।

ये भी पढ़ें...Mirzapur 3 Review: गजब भौकाल है रे बाबा, कालीन भैया की कम हुई पावर, किसी को भाई तो किसी को खली मुन्ना भैया की कमी

Auron Mein Kahan Dum Tha: प्रभास की कल्की से डर गई अजय की औरों में कहां दम था? अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article