Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश? सीजेआई बीआर गवई ने कर दी नियुक्ति की सिफारिश

जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनेंगे.... मौजूदा CJI बीआर गवई ने उनके नाम की सिफारिश की है.... क्योंकि उनका कार्यकाल 23 नवंबर को खत्म हो रहा है.... इसलिए 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत देश के नए CJI के तौर पर शपथ लेंगे.... उनका कार्यकाल करीब 14 महीने का रहेगा....
सूर्यकांत हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव पेटवाड़ से आते हैं.... उनके पिता एक शिक्षक थे, और बचपन में उन्होंने गांव के स्कूल में बिना बेंच वाली क्लास में पढ़ाई की.... बचपन में ही उन्होंने मेहनत करना सीख लिया था..... स्कूल के बाद वे परिवार की मदद के लिए खेतों में भी काम करते थे.... उन्होंने पहली बार शहर तब देखा, जब वे दसवीं की परीक्षा देने हिसार के कस्बे हांसी गए थे.... लेकिन उसी छोटे से गांव के लड़के ने धीरे-धीरे भारतीय न्यायपालिका की सबसे ऊंची कुर्सी तक का सफर तय किया। अपने करियर में जस्टिस सूर्यकांत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं — जैसे राजद्रोह कानून पर रोक, अनुच्छेद 370 को बरकरार रखना, और बार एसोसिएशन में महिलाओं के लिए एक-तिहाई आरक्षण का आदेश देना। वे उस संवैधानिक बेंच का भी हिस्सा रहे, जिसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर दोबारा विचार का रास्ता खोला। साथ ही, पेगासस स्पाइवेयर मामले में उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर असीमित अधिकार नहीं दिए जा सकते। जस्टिस सूर्यकांत बिहार के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन मामले में भी शामिल रहे, जहां उन्होंने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि मतदाता सूची से हटाए गए लाखों नामों की जानकारी सार्वजनिक की जाए — ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article