Chhattisgarh News: अति नक्‍सल प्रभावित गांव के आदिवासी अखिल की किक का कमाल, नेशनल चैंपियनशिप फुटबॉल टीम में स्‍ट्राइकर

Chhattisgarh News: अति नक्‍सल प्रभावित गांव के आदिवासी अखिल की किक का कमाल, नेशनल चैंपियनशिप फुटबॉल टीम में स्‍ट्राइकर

Chhattisgarh News: अति नक्‍सल प्रभावित गांव के आदिवासी अखिल की किक का कमाल, नेशनल चैंपियनशिप फुटबॉल टीम में स्‍ट्राइकर

   हाइलाइट्स

  • गांव में रहता था नक्‍सलियों का खौफ
  • बीजापुर में खेलना सीखा फुटबॉल
  • नेशनल टीम में मजदूर का बेटा शामिल

रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी, बीजापुर

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में जो भी गांव नक्‍स‍ल प्रभावित हैं। वहां के वाशिंदे गांव से निकलना तो दूर अपने भविष्‍य का भी नहीं सोच सकते हैं। इस तरह का इलाका है, छत्‍तीसगढ़ का बस्‍तर।

बस्‍तर संभाग के बीजापुर (Bijapur News) जिले के आदिवासी अब इस मिथक को तोड़ रहे हैं। अति नक्‍सल प्रभावित गांव के बच्‍चे अब अपने सपनों को पूरा करने के लिए नक्‍सलियों (Chhattisgarh News) के खौफ को दफन कर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा ही अति नक्‍सल प्रभावित गांव रहा मारुडबाका का बेटा नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना जलबा दिखा रहा है। टीम में स्‍ट्राइकर की भूमिका में अखिल धुर्वा की किक से, सामने वाली टीम के गोल कीपर घबराते हैं।

   नेशनल फुटबॉल ट्रॉफी में 15 स्‍टेट की टीम

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के नारायणपुर में अंडर 19 जूनियर बॉयस नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप डॉ. बीसी रॉय ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। जहां देशभर से 15 राज्‍यों की टीम ने हिस्‍सा लिया है।

इन टीमों में छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, कर्नाटक, पंजाब, चंडीगढ़, मेघालय, झारखंड, गोवा, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडू की टीम हिस्‍सा ले रही है।

   मजदूर का बेटा नेशनल में दिखा रहा दम

Chhattisgarh News-Bijapur News

छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के अति नक्‍सल प्रभावित रहे गांव मरुडबाका का बेटा अखिल धुर्वा ने बताया कि उसके पिता किसान-मजदूर हैं। गांव कुछ साल पहले तक नक्‍सलियों से घिरा हुआ था।

हालांकि अभी भी नक्‍सलियों का असर है। गांव के लोग नक्‍सलियों के डर से अपने जीवन में खुद से कोई बड़ा निर्णय नहीं ले पाते हैं। मेरे पिता नरसिंह धुर्वा ने मुझे बीजापुर अकादमी में भर्ती कराया। जहां रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रहा है।

उसकी मां कांति बाई अपने पिता की खेती-मजदूरी में मदद करती है। अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने वह अब फुटबॉल के मैदान में दम दिखा रहा है। छत्‍तीसगढ़ की टीम में अखिल की स्‍ट्राइकर के रूप में बड़ी भूमिका है।

   हॉस्‍टल में टीवी फुटबॉल देखते चढ़ा रंग

अखिल धुर्वा ने बताया कि गांव मारुडबाका में स्‍थानीय खेल गेड़ी-डंडा, कबड्डी जैसे अन्‍य स्‍थानीय खेल बच्‍चे खेलते हैं। जब मैं छोटा था तो गांव (Chhattisgarh News) की गलियों में खूब दौड़ लगाया करता था।

बीजापुर अकादमी में पापा ने भर्ती कराया तो यहां टीवी देखते थे। जब यहां टीवी पर फुटबॉल मैच देखने के दौरान फुटबॉल खिलाड़ी बनने की इच्‍छा जागी। यहीं से फुटबॉल में करियर बनाने का सपना देखा और उस पर काम भी शुरू कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: CG CM Sai Visit Kawardha: सीएम साय ने कांवड़ियों पर की हेलीकॉप्‍टर से पुष्‍प वर्षा, मंदिर में की पूजा-अर्चना

   अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

जूनियर बॉयस नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप डॉ. बीसी रॉय ट्रॉफी 2024-25 में बीजापुर जिले के अखिल धुर्वा का चयन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) टीम में हुआ है। जिले से पहली बार फुटबॉल में किसी बॉयस का चयन ओपन नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

अखिल की कोच ज्योति यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि एकेडमी के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिसका परिणाम उन्हें मिल भी रहा है। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत  हेमंत रमेश नंदनवार, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल ने अखिल को आगामी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article