Jungle Cruise: भारतीय पर्दे पर धमाल मचाएगी हॉलीवुड फिल्म, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म ‘जंगल क्रूज़’ Jungle Cruise भारत में 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट अभिनीत यह फिल्म जुलाई में ही विदेश में रिलीज हो गई थी और इसके सीक्वल का भी निर्माण शुरू कर दिया गया है।
फिल्म प्रसिद्ध डिज्नीलैंड थीम पार्क राइड की ‘डिज्नी के जंगल क्रूज़’ से प्रेरित Jungle Cruise है। जैम कोलेट-सेरा द्वारा निर्देशित, ‘जंगल क्रूज़’ में एडगर रामिरेज़ और जैक व्हाइटहॉल, जेसी पेलेमन्स और पॉल जियामाटी भी नजर आएंगे।