Junaid-Khushi Kapoor Debut: फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर कई आने वाली फिल्मों की घोषणा भी की जा रही है। इस बीच ही तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म पर हिन्दी रीमेक बनाने की खबर सामने आ रही है। जिसमें डेब्यू के तौर पर आपको आमिर खान के बेटे जुनैद और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर साथ नजर आएगें।
लव टुडे में दिखेगे जुनैद-खुशी
आपको बताते चले कि, साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म लव टुडे का हिन्दी रिमेक बनेगा ,जिसमें मेकर्स ने इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिए लीड कास्ट को फाइनल कर लिया है। यह पहला मौका है जब जुनैद और खुशी साथ काम करेंगे। यहां पर दोनों एक्टर्स के नामों को लेकर चर्चा सामने आ रही थी जिसके बाद दोनों ने अब फिल्म को लेकर साइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि, इस फिल्म को सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्में निर्देशित करने वाले अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे।
दूसरी डेब्यू फिल्म होगी
यहां पर रिपोर्ट की मानें तो, यह फिल्म जुनैद और खुशी दोनों की दूसरी फिल्म बताई जा रही है जहां पर जुनैद यशराज बैनर की थ्रिलर-ड्रामा ‘महाराज’ पर काम कर रहे हैं। वहीं खुशी, जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करेंगी। इसमें उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा भी होंगे। वहीं पर साउथ की फिल्म लव टुडे की बात करें तो, तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ में प्रदीप रंगनाथन और इवाना लीड रोल में थे। स्पोर्टिंग स्टार कास्ट में सत्यराज, योगी बाबू और राधिका सरतकुमार जैसे बड़े कलाकार मौजूद थे। वहीं रीमेक के लिए फिल्म की बाकी स्टार कास्ट अगले महीने तक फाइनल की जाएगी। माना जा रहा है कि, फिल्म जुलाई में शूटिंग के लिए जा सकती है।