July Sarkari Chutti 2024 School Bank Govt Holiday: चार दिन बाद नया महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में यदि आप भी छुट्टियां का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें जुलाई में बहुत कम सरकारी छुट्टियां (July Sarkari Chutti) मिलेगी।
ऐसे में यदि आप कहीं घूमने का या किसी जरूरी से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां देख लें जुलाई में छुट्टियों की पूरी लिस्ट(July Holiday List 2024)।
जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
हर महीने की तरह स्कूलों में जुलाई में भी चार दिन का साप्ताहिक अवकाश (Week Off) तो रहेगा ही साथ ही साथ स्कूलों की ओर से अपने मैनेजमेंट के आधार पर भी अवकाश दिए जाएंगे।
वैसे सरकारी तौर पर देखा जाए तो चार रविवार (Sunday) के साथ एक दिन का और अवकाश मिलेगा। 17 जुलाई बुधवार को मुहर्रम है। इस दिन से चातुर्मास (Chaturmass 2024) से भी प्रारंभ हो रहा है। इसके अलावा कुछ स्कूल प्रायमरी बच्चों को लिए महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी देते हैं।
जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
जुलाई में बैंकों की छुट्टियों की बात करें तो यहां बैंक कर्मचारियों को सात दिन का अवकाश मिलेगा। इसमें चार रविवार दो शनिवार और 17 जुलाई को मुहर्रम का अवकाश (Muharram 2024) मिलेगा। इस तरह से कुल मिलाकर 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कई राज्यों में अपने अनुसार भी राज्य का अवकाश दिया जाता है।
सरकारी दफ्तर इतने दिन रहेंगे बंद
अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और जुलाई में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें यहां सरकारी कर्मचारियों (Govt Employe) को तो आपको जुलाई में नौ दिन की छुट्टी मिलेगी। जिसमें चार रविवार, चार शनिवार और 17 जुलाई को मुहर्रम (Muharramm 2024 Date) का अवकाश मिलेगा।
जुलाई में नहीं कोई लंबा वीकेंड
आपको बता दें यदि आप जुलाई में लंबे वीकेंड (July Govt Holiday 2024) आधार पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस दौरान कोई लंबा वीकेंड नहीं मिलेगा। हालांकि यदि आप 15, 16 जुलाई की छुट्टी लेते हैं तो आपको 13 जुलाई से 17 जुलाई तक पांच दिन की लंबी छुट्टी मिल जाएगी।
जुलाई में इतने दिन की छुट्टी (July 2024 Holiday)
7 जुलाई: पहला रविवार (First Sunday)
13 जुलाई: पहला शनिवार (First Saturday)
14 जुलाई: दूसरा रविवार (Second Sunday)
7 जुलाई: मुहर्रम (Muharram 2024)
21 जुलाई: तीसरा रविवार (Third Sunday 2024)
27 जुलाई: चौथा शनिवार (Forth Saturday)
28 जुलाई: चौथा रविवार (Forth Sunday)
यह भी पढ़ें:
July Panchak 2024: जुलाई में इस दिन से शुरू होंगे पंचक, क्या सच में ये दिन होते हैं अशुभ
Lal Kitab: नहीं मिल रही नौकरी, जॉब में चल रही है परेशानी, अपनाएं लाल किताब के आसान उपाय और टोटके