Juice Jaking Scam: यात्रा के दौरान कई बार हम फ़ोन चार्ज करना भूल जातें हैं। जिस वजह से हम ट्रैन में अपना फ़ोन चार्ज करते हैं।
लेकिन क्या आप जानतें हैं ट्रैन में फ़ोन चार्ज करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। आपके फ़ोन में आसानी से स्कैमर घुसकर स्कैम कर सकता है।
और इस स्कैम का नाम है जूस जैकिंग स्कैम। आज हम आपको बताएंगे जूस जैकिंग स्कैम क्या होता है और कैसे आप इस स्कैम से बच सकते हैं।
आखिर क्या होता है ?
हाल में बढ़ते स्कैम के साथ एक नया स्कैम सामने आया है। इस स्कैम का नाम है जूस जैकिंग है। इस स्कैम में हैकर्स पब्लिक चार्जिंग पोर्ट से फ़ोन चार्ज करने वाले फ़ोन्स को अपना शिकार बनातें है।
हैकर्स आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर लेते हैं. ये मैलवेयर यूजर के फोन से तमाम तरह की जानकारियां चुरा लेता है। जैसे की अगर आप रेलवे स्टेशन,होटल्स,एयरपोर्ट और ट्रेन में फ़ोन चार्ज करते हैं। तो आप इस स्कैम का शिकार हो सकतें हैं।
कैसे करें बचाव
अगर आप कभी भी पब्लिक चार्जिंग पोर्ट से फ़ोन चार्ज करें तो अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर फोन में लगा केबल चार्जिंग में “ओन्ली चार्ज” का ऑप्शन चुनें।
इससे स्कैमर आपकी चार्जिंग केबल के जरिए मैलवेयर इंस्टॉल नहीं कर पाएगा।
पब्लिक चार्जिंग पोर्ट का कम से कम इस्तेमाल करें।
पब्लिक चार्जिंग पोर्ट में पहले से लगे एडाप्टर से अपना फ़ोन चार्ज न करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति के चार्जर से फ़ोन चार्ज न करें।
Search Terms: Juice Jaking Scam, Public Charging Alert, Phone Security, Scam Awareness, Charge Safely