Balodabazar violence: कांग्रेस विधायक की बढ़ी न्यायिक रिमांड, इतने दिन और रहेंगे जेल में देवेंद्र यादव

Balodabazar violence: कांग्रेस विधायक की बढ़ी न्यायिक रिमांड, इतने दिन और रहेंगे जेल में देवेंद्र यादव, सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई

Balodabazar Violence

Balodabazar violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) कोर्ट ने फिर 9 दिनों के लिए बढ़ा दी है। विधायक यादव 17 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा केस में पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। सोमवार, 9 सितंबर को रिमांड खत्म होने पर फिर सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने 17 सितंबर तक उनकी रिमांड बढ़ा दी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833150315706700171

देवेंद्र पर भीड़ को उकसाने का आरोप

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है। यादव पर लोगों को भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने यादव को 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था।

उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास आकर ले जाए। हालांकि, पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर एसपी से मुलाकात भी की (Balodabazar Violence) थी।

publive-image

वहीं बलौदाबाजार पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पास देवेंद्र के खिलाफ गवाह हैं। कुछ लोगों के बयान हैं। इसके अलावा पुलिस के पास कुछ वीडियो सबूत भी हैं। जिन्हें आधार बनाकर उन पर कार्रवाई की जा रही है।

तीन मामलों की एकसाथ चल रही जांच

देवेंद्र यादव के खिलाफ बलौदाबाजार हिंसा (Balodabazar Violence) का ही सिर्फ एक मामला जांच में नहीं है, बल्कि उनके खिलाफ कोयला घोटाला और कथित MMS मामले की भी जांच जारी है। कुछ दिन पहले भिलाई नगर पुलिस ने भी उन्हें नोटिस जारी कर फोटो वीडियो के लिए थाने बुलाया था।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में आसामाजिक तत्वों ने जमकर उपद्रव मचाया था। जैतखाम में तोड़फोड़ की घटना से आक्रोशित समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं राज्य सरकार ने पहले ही जैतखंभ तोड़फोड़ की घटना की न्यायिक जांच (Judicial Investigation) के आदेश दे दिए थे। इस घटना को लेकर बलौदाबाजार में हिंसक (Balodabazar Violence) प्रदर्शन हुआ था। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के ऑफिस को आग लगा दी गई थी। इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक विधायक यादव की 4 बार न्यायिक रिमांड बढ़ाई जा चुकी है।

इस तरह जानें बलौदाबाजार हिंसा 

  • 15 मई को सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसके बाद कार्रवाई की मांग उठी और लगातार स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन हुए।
  • 19 मई को पुलिस ने इस मामले में बिहार के रहने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि नल-जल योजना कार्य में ठेकेदार पैसे नहीं दे रहा था। इसलिए शराब के नशे में आरोपियों ने तोड़फोड़ कर दी, लेकिन इस कार्रवाई से समाज के लोग संतुष्ट नहीं थे।
  • इसके बाद 10 जून को बलौदाबाजार (Balodabazar Violence) में प्रदर्शन के दौरान अचानक से लोग उग्र हो गए और जमकर बवाल मचा। हिंसा के दौरान कलेक्टर-एसपी दफ्तर में आगजनी की गई। कई गाड़ियां जला दी गई। इसके बाद कई जनप्रतिनिधियों समेत करीब 200 लोगों की गिरफ्तारी हुई।
  • प्रदर्शन में एक वीडियो सामने आया जिसमें देवेंद्र यादव भी शामिल दिखे। इस मामले में उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया। एक बार वे पूछताछ के लिए बलौदाबाजार भी पहुंचे। इसके बाद 17 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी हुई थी।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: आय से अधिक संपत्ति मामले में एजी ऑफिस के सीनियर ऑडिट ऑफिसर के ठिकानों पर CBI की रेड

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर AIIMS में मरीज ने किया सुसाइड, 4 दिन पहले इमरजेंसी वार्ड से हुआ था लापता, अस्पताल में पीछे की ओर लटकी मिली लाश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article