मेकाहारा में चल रही थी जूडा की हड़ताल खत्म, सरकार ने दिया सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा

मेकाहारा में चल रही थी जूडा की हड़ताल खत्म, सरकार ने दिया सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा

मेकाहारा में चल रही थी जूडा की हड़ताल खत्म, सरकार ने दिया सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा

रायपुर: मेकाहारा अस्पताल में चल रही जूडा डॉक्टर की हड़ताल खत्म हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ बैठक के बाद जूडा अध्यक्ष ने हड़ताल से वापस आने का एलान कर दिया है। आपको बता दें कि जेल प्रहरी ने दो डॉक्टरों से मारपीट की थी। जिसके विरोध में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी विभाग बंद रहे, जिससे दिनभर मरीजों को परेशान होना पड़ा।

अस्पताल व्यवस्था को बिगड़ता देख स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मेडिकल कॉलेज पहुंचे और जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की, जूनियर डॉक्टर ने अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति दी है। बुधवार से जूनियर डॉक्टर अपनी नियमित सेवाएं दे सकते हैं।

गौरतलब है कि, दरअसल सोमवार को दंतेवाड़ा से आए एक जेल प्रहरी ने दो जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई कर दी थी। इसी घटना का विरोध करते हुए जूनियर डॉक्टर से ने मंगलवार को दिन भर अपनी हड़ताल जारी रखी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article