Jubin Nautiyal Health Update: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सिंगर जुबिन नौटियाल की तबीयत में सुधार आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि, बिल्डिंग की सीढ़ी से गिरने के बाद उनकी कोहनी और पसलियां टूट गईं और सिर में मामूली चोट लग गई थी।
फैंस को दिया हेल्थ अपडेट
आपको बताते चलें कि, जुबिन ने अस्पताल के बिस्तर से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर के साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा, “आप सभी के ब्लेसिंग्स के लिए थैंक्यू, भगवान की निगाह मुझ पर थी और उन्होंने मुझे उस घातक एक्सीडेंट में बचा लिया. मुझे डिस्चार्ज कर दिया गया है और मैं ठीक हो रहा हूं. आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और वॉर्म प्रेयर्स के लिए थैंक्यू.” वहीं राता लम्बियां सिंगर्स के फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में उनकी जल्दी रिकवरी की कामना की है।
होमटाउन गए जुबिन
आपको बताते चलें कि, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आगे के इलाज के लिए अपने होमटाउन उत्तराखंड गए इस दौरान उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की भी सलाह दी है । आपको बता दें कि, एक्सिडेंट के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन किया गया है।