JP Nadda Victory Mantras To BJP Leaders: ‘मिशन 400 पार’ को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं। इस कड़ी में 2 मई शाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश दौरे पहुंचे थे। जहां उन्होंने सागर लोकसभा सीट पर जन सभा को संबोधित किया।
इसके बाद नड्डा भोपाल पहुंचे और देर रात तक उन्होंने प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में पार्टी नेताओं के साथ भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अहम चर्चा भी की।
प्रदेश में चुनावी मंत्र देने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 मई को गुजरात के अहमदाबाद दौरे के लिए रवाना हो गए। जेपी नड्डा से सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने स्टेट हैंगर पर मुलाकात की।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी ने प्रदेश कार्यालय, भोपाल में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मार्गदर्शन दिया। pic.twitter.com/L5m0EZTCis
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) May 2, 2024
धार्मिक आरक्षण नहीं देंगे- नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2 मई को सागर के साथ-साथ विदिशा में भी जनसभा को संबोधिक किया था। उन्होंने अपने संबोधन में पिछड़ा, अति पिछड़ा, आदिवासी भाईयो के क्लायण के लिए कार्य कर रही है।
विपक्ष इन सबका आरक्षण छीनकर धार्मिक आधार पर आरक्षण देने में लगे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि आंध्र प्रदेश में दलित भाईयों और कर्नाटका में पिछड़ा वर्ग के लोगों का आरक्षण छीनने की कोशिश की है।
नड्डा ने आगे कहा कि हमारी सरकार दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर इन्हें डाका डालने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्थित मां महामाई की पावन धरा विदिशा में यहां पर लोगों का उत्साह और भारी समर्थन बता रहा है कि प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है।
भाजपा की सरकार में एमपी बीमारू राज्य से बाहर निकला- नड्डा
नड्डा ने जन सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकल रहा है और सर्वागीण विकास की द्दष्टि से अग्रणी राज्यों मे खड़ा है।
नड्डा ने कहा कि आज भारत का हर व्यक्ति विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के साथ है।
नड्डा ने कहा कि पहले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दिल्ली से पूछना पड़ता था, मगर बीजेपी की सरकार आने के बाद हर गोली का उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाता है।
ये भी पढे़ं- ASI Survey In Bhojshala: भोजशाला सर्वे पर मुस्लिम पक्ष पहुंचा दिल्ली, SC में सुनवाई आज; 43वें दिन भी जारी रही खुदाई
ये भी पढे़ं- Ujjain Rape Case: महाकाल की नगरी में नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म, 3 लड़कों ने मिलकर किया रेप; उज्जैन में बवाल