'Journey' Shooting Starts: ग़दर 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा की जर्नी की शूटिंग की हुई शुरुआत, तस्वीरें आईं सामने

'Journey' Shooting Starts : ग़दर 2 की शानदार सक्सेस और बॉलीवुड पर धमाल मचने के बाद अब ग़दर 2 के निर्देशक अपनी अगली फील पर काम कर रहें हैं

'Journey' Shooting Starts: ग़दर 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा की जर्नी की शूटिंग की हुई शुरुआत, तस्वीरें आईं सामने

'Journey' Shooting Starts : सनी देओल और अमीषा पटेल की ग़दर 2 की शानदार सक्सेस और बॉलीवुड पर धमाल मचने के बाद अब ग़दर 2 के निर्देशक अपनी अगली फील पर काम कर रहें हैं। जो काफी चर्चा में बानी हुई है।

बता दें की अनिल शर्मा अब अपनी आगामी फिल्म 'जर्नी' की तैयारियों में लग गए हैं। जिसमें नाना पाटेकर और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ताज़ा सूत्रों के अनुसार जर्नी शूटिंग आज से शुरू हो गयी है।

शूटिंग से तस्वीरें आईं सामने

publive-image

ग़दर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में नाना पाटेकर और उत्कर्ष के साथ नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत से पहले निर्देशक ने पाटेकर और उत्कर्ष के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये थे।

इस पोस्ट के कैप्शन में अनिल शर्मा ने लिखा, 'फिल्म 'गदर 2' के बाद काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से नई 'जर्नी' शुरू होती है।'

बता दें यह फिल्म एक पिता और बेटे के रिश्ते पर बेस्ड है। इस फील की कहानी में उनके रिश्ते की भावनाओं को दर्शाया जाएगा ।

ये भी पढ़ें:

CG Elections 2023 First Phase: पहले चरण में 20 सीटों पर 70.87%  हुई वोटिंग, निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी के नाम फरमान जारी, कई नक्सली ढेर

Career Tips: डॉक्टर, इंजीनियर से हटकर भी मौजूद हैं कई बेहतरीन करियर, सही निर्णय से मिलेगी सफलता

Gharelu Nushkhe: अगर आपको भी है माइग्रेन की शिकायत, अपनाएं ये 5 उपचार जो आपकी रसोई में है

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की ये 4 बातें बदल सकती है आपकी तकदीर

Chhattisgarh Elections 2023: लोरमी में गरजे बघेल, JCCJ छोड़ इस दिग्गज नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

Anil Sharmas Journey , Gadar2 Success , Shooting Starts , Bollywood, New Film , Behind The Scenes, Nana Patekar, Utkarsh Sharma 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article