Joshimath Sinking Update: एक पल में खत्म हो गया हमारा 60 साल का आशियाना ! कैसे भूलेंगें अपने घर की याद, भावुक हुए जोशिमठ वासी

इस त्रासदी का असर जोशीमठ पर पड़ा है वहीं इसके वासी इस भयावह बदलाव को स्वीकार नहीं कर पा रहे है जहां पर लोगों के आंसू बह रहे है तो वहीं पर घर से जुडे़ यादों को याद कर छोड़ने का मन नहीं बना पा रहे है ।

Joshimath Sinking Update: एक पल में खत्म हो गया हमारा 60 साल का आशियाना ! कैसे भूलेंगें अपने घर की याद, भावुक हुए जोशिमठ वासी
Joshimath Sinking Update: इन दिनों जोशीमठ की त्रासदी देश के लिए दुखदायी बनी हुई है वहीं पर  घरों में दरारों और भू धंसाव के मामले में घरों को ध्वस्त करने के साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने का प्रयास किया जा रहा है। जहां पर एसडीआरएफ की टीम आ गई है वहीं लोगों द्वारा घर खाली किया जा रहा है। इस बीच ही इस त्रासदी का असर जोशीमठ पर पड़ा है वहीं इसके वासी इस भयावह बदलाव को स्वीकार नहीं कर पा रहे है जहां पर लोगों के आंसू बह रहे है तो वहीं पर घर से जुडे़ यादों को याद कर छोड़ने का मन नहीं बना पा रहे है । अपने हाथों से संजोया घर छूटते नजर आना हर किसी के लिए बुरा है।
जोशीमठ को याद करते यात्री
हमारा 60 साल का आशियाना एक पल में खत्म हो गया। हमें नहीं पता कि हम कहां जाएंगे। हमें सरकार से कुछ भी मदद नहीं मिली। वह (सरकारी अधिकारी) आए और लाल निशान लगाया और (घर) खाली करने के लिए कह दिया: जोशीमठ भू-धंसाव मामले पर पीड़ित महिला बिंदू
Image
हमारा बचपन यहीं बीता है। हमको अचानक घर खाली करने के लिए बोल रहे हैं। शासन-प्रशासन को परवाह नहीं है, वह(अधिकारी) हमारे पास आए और घर खाली करने के लिए बोले। हमारे परिवार में 7-8 लोग हैं। हमने पहले भी कई बार इसके बारे में सरकार को बताया था:जोशीमठ भू-धंसाव मामले पर पीड़ित व्यक्ति मनीष

Image

कमाई से बना घर याद तो आएगा ही
यहां पर यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर डिफेन्स अजय भट्ट ने कहा कि तकलीफ तो होती है, जब किराए का घर छोड़ते हैं तब भी, इन्होंने तो कमाई से अपना घर बनाया था। प्रधानमन्त्री समय-समय पर रिपोर्ट देख रहे हैं। आर्मी देख रही हैं. ITBP, NDRF सब लगी हुई है. जिसको जो भी नुकसान हुआ है सबका एस्टीमेट बन रहा है. जानवरों के लिए भी कैटल बनाया जाएगा. जहां मोदी जी खुद देख रहे हैं, वहां चिंता मत करें. बस मनोबल बनाये रखें.
टेढें होटलों को किया जाएगा ध्वस्त
इस जोशीमठ भू धसांव मामले में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि, सरकार की जिम्मेदारी हर परिवार को बचाना है। जान माल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मोदी मिनट मिनट की खबर ले रहे हैं। हमने अधिकारियों को तैनात किया है, आर्मी चौकन्नी है। हमारे पास ITBP के 3 बटालियन हैं। कई एजेंसी सर्वे पर लगी हैं। कुछ होटल जो एक दम टेंढे हो गए थे उनको हटाना जरूरी है। जिसका भी जो भी नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा। सरकार ने क्षतिपूर्ति करने का मन बनाया है, जगह भी खोज ली गई है। जानवरों के लिए कल से आश्रय गृह बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article