Joseph Manu James Passed Away: अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले दुनिया छोड़ गया ये फिल्म मेकर, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Joseph Manu James Passed Away: इस वक्त की दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां पर केरल सिनेमा को झटका लगा है यहां पर 31 साल के फिल्म मेकर जोसेफ मनु जेम्स का की तबियत खराब होने की वजह से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, उनके निर्माण में बनी पहली अपकमिंग फिल्म ‘नैन्सी रानी’ जल्द ही रिलीज होने वाली थी।
फिल्म मेकर के निधन से शोक की लहर
आपको बताते चले कि, 31 साल के जोसेफ को तबीयत बिगड़ने पर राजागिरी अस्पताल लाया गया था जहां पर इलाज के दौरान उन्हें निमोनिया की शिकायत मिली है जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। निधन पर पूरी मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं पर जोसेफ के निधन से बेहद दुखी अहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “रेस्ट इन पीस मनु! यह आपके साथ नहीं होना चाहिए था.”
कुछ दिन में रिलीज होने वाली थी फिल्म
आपको बताते चलें कि, अहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन ने जोसेफ मनु की पहली फिल्म नैन्सी रानी में एक्टिंग की है जो फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। इस फिल्म के जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में अहाना कृष्णकुमार, अर्जुन अशोकन, अजु वर्गीज, श्रीनिवासन, इंद्रांस, सनी वेन, लेने, लाल और अन्य जैसे सीनियर कलाकार भी शामिल हैं. अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, अजू ने अपने इंस्टाग्राम पर जोसेफ की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, “”बहुत जल्दी चला गया भाई.”आपको बता दें कि, एक एक्टर के तौर पर अपना करियर 2004 में शुरू किया था. उस समय साबू जेम्स की फिल्म आई एम क्यूरियस में उन्होंने एक बच्चे का रोल प्ले किया था. बाद में, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी जगह बनाई औक असिस्टेंट डायरेक्टर बन गए।