Jos Buttler: भारतीय टीम के लिए टी-20 विश्व कप 2022 का अबतक का सफर बेहद शानदार रहा है। जहां लीग स्टेज में खेले 5 मैचों में 4 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में जगह बनाई। वहीं टीम रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज गुरूवार 10 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी। सभी क्रिकेट फैंस चाहते है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला हो। इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपनी टीम की जीत का दावा मजबूत करते हुए कहा कि मैं भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच नहीं देखना चाहता।
सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘बेशक मैं भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच नहीं देखना चाहता। हम भारत-पाकिस्तान के फैन की पार्टी को खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे।’ उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, ‘टीम इंडिया के पास कई शानदार प्लेयर्स हैं, उनकी बल्लेबाजी बहुत ही मजूबत है।’ साथ ही बटलर ने भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर कहा कि यजुवेंद्र चहल एक शानदार गेंदबाज हैं। वह विकेट लेने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। मुझे यकीन है कि अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह शानदार गेंदबाजी करेंगे।
बता दें कि साल 2010 में पहली बार इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और वो भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर। वहीं 2021 विश्व कप की बात करें तो इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बटलर चाहेंगे कि इंग्लैंड फाइनल में पहुंचे।