क्‍या थिएटर्स में चला अक्षय-अरशद की जुगलबंदी का जादू? जानें कैसा रहा Jolly LLB 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

क्‍या थिएटर्स में चला अक्षय-अरशद की जुगलबंदी का जादू? जानें कैसा रहा Jolly LLB 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म इस बार न्याय व्यवस्था की खामियों से अलग हटकर देश के उस वर्ग पर केंद्रित है, जिसे हम गर्व से अन्नदाता यानी किसान कहते हैं। इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब इसके तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। बताया जा रहा है कि 'जॉली एलएलबी 3' को बनाने में करीब 120 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तो दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ग्रोथ देखने को मिली और मूवी ने लगभग 20 करोड़ रुपये कमाए। वहीं अब फिल्म ने रविवार को 21.00 करोड़ का कलेक्शन किया। आपको बता दें तीन दिनों में फिल्म ने 53.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article