अरशद वारसी ने डायरेक्टर पर लगाया इल्जाम, बताया क्यों नहीं थे Jolly LLB 2 का हिस्सा

अरशदवारसी ने डायरेक्टर पर लगाया इल्जाम, बताया क्यों नहीं थे Jolly LLB 2 का हिस्सा

अक्षय कुमार और अरशदवारसी की फिल्म जॉलीएलएलबी 3 का ट्रेलररिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर ही इसका बज बन गया है। अब फैंसफिल्‍म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। अब अरश्‍दवारसी को लेकर फैंस पूछ रहे कि वह दूसरे पार्ट में क्‍यों नजर नहीं आए? इस पर अरशद ने मजाकिया अंदाज में डायरेक्टर पर इल्‍जाम लगाया है। उन्‍होंने कहा- 'डायरेक्टर स्क्रिप्ट का सख्ती से पालन करवाते हैं और किसी को इससे हटने की इजाजत नहीं है. ये व्यक्ति लिखित शब्दों के प्रति बहुत सख्त है. ये सुनिश्चित करता है कि हम वही बोलें जो उसने लिखा है. अगर आप इससे आगे बढ़ते हैं तो आपको नौकरी से निकाला जा सकता है.' इस पर अरशद ने तुरंत कहा- 'मैंने पहली फिल्म में बोला तो मुझे निकाल दिया.' अरशद के इस कमेंट के बाद हर कोई हंसने लगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article