IPL 2023: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, जॉनी बेयरस्टो आईपीएल से बाहर

IPL 2023: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, जॉनी बेयरस्टो आईपीएल से बाहर IPL 2023: Big blow to Punjab Kings, Johnny Bairstow out of IPL

IPL 2023: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, जॉनी बेयरस्टो आईपीएल से बाहर

IPL 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो गए हैं। बता दें कि पिछले साल गोल्फ खेलने के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। चोट से उबर रहे इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं मिलने से इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल 31 मार्च से शुरू हो रहा है।

हालांकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को IPL 2023 में खेलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि पंजाब किंग्स ने लिविंगस्टोन और बेयरस्टो को खरीदा था।

publive-image

बता दें कि पिछले साल सितंबर में गोल्फ कोर्स में फिसलने की वजह से बेयरस्टो के पैर में कई फ्रैक्चर हो गए थे। जिस वजह से वह टी20 विश्व कप तथा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से शुरू हो रही है जहां पहले मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और पंड्या की गुजरात टाइटंस भिड़ेगी। पंजाब किंग्स की बात करें तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 अप्रैल को अपना पहला मुकाबला मोहाली में खेलेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article