Cricket News: 1-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद जो रूट ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी, लिया चुनौतीपूर्ण फैसला

Cricket News: खेल गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 1-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद यह चुनौतीपूर्ण फैसला लिया है।
जानिए क्या बोले जो रूट
आपको बताते चलें कि, 31 साल के रूट को 2017 में एलिस्टर कुक के बाद जो रूट को कप्तानी करने का मौका मिला था। जिसके बाद अपनी कप्तानी छोड़ने के बाद जो रूट ने बयान जारी करते हुए कहा कि, कप्तानी छोड़ने का यह सही वक्त था, मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर बेहद गर्व है और मैं पिछले 5 सालों को बड़े गर्व के साथ देखूंगा.यह काम करना सम्मान की बात है और मुझे खुशी है कि इंग्लिश क्रिकेट के शिखर के संरक्षक के तौर पर काम कर सका। इसके अलावा कहा कि, इस प्रकार का फैसला लेना करियर के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ चर्चा करने के बाद, मुझे पता लगा कि कप्तानी छोड़ने का यही सही वक्त है. मुझे इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करना पसंद था. लेकिन हाल में मैंने देखा कि इस जिम्मेदारी को संभालने का मुझ पर कितना असर हुआ है।
जानिए कैसा रहा रूट का प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि, इंग्लैंड के इस कप्तान ने अपने क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते बीते 5 साल से इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान थे तो वहीं पर सबसे अधिक 64 टेस्ट खेले. इसमें से उन्होंने 27 में जीत दर्ज की जबकि 26 मुकाबलों में इंग्लिश टीम को हार झेलनी पड़ी। बताते चलें कि, पिछले 17 टेस्ट में से इंग्लैंड को सिर्फ एक में ही जीत मिली है। बताया जा रहा है कि, इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनाडा में हुए तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी जिसे लेकर रूट ने यह फैसला लिया है।
0 Comments