Joe Biden: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे जो बाइडेन, भारतीय मूल की कमला हैरिस होंगी उम्मीदवार ?

Joe Biden: अमेरिका में जो बाइडेन राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है।

Joe Biden: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे जो बाइडेन, भारतीय मूल की कमला हैरिस होंगी उम्मीदवार ?

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे जो बाइडेन
  • बाइडेन बोले- देशहित के लिए चुनाव से बाहर हो रहा हूं
  • जो बाइडेन ने कमला हैरिस के नाम का किया समर्थन

Joe Biden: जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो गए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। बाइडेन ने एक लेटर लिखकर कहा कि वे देश के हित के लिए चुनाव से बाहर हो रहे हैं। जो बाइडेन ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस का समर्थन किया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता कर रहे थे मांग

अमेरिका में 28 जून को प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी। इसके बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें। टेक्सास से सांसद लॉयड डॉगेट डेमोक्रेटिक पार्टी के पहले नेता हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर मांग की थी। वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने के लिए कहा था।

बाइडेन ने क्या कहा था ?

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं की मांग के बाद जो बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं, तो मैं राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाऊंगा।

जो बाइडेन के लेटर में क्या लिखा है ?

Joe Biden letter

जो बाइडेन ने लेटर लिखकर राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होने की जानकारी दी। उन्होंने लेटर में उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिका में हुए विकास के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा कि साढ़े तीन साल में हमने देश के तौर पर महान तरक्की की है। आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। हमने देश को बनाने के लिए ऐतिहासिक निवेश किए हैं।

जो बाइडेन ने आगे लिखा कि बड़ी संख्या में अमेरिकियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हम अफोर्डेबल हेल्थ केयर को लेकर आए हैं। हमने पिछले 30 साल में पहली बार गन सेफ्टी लॉ पास किया है। दुनिया के इतिहास में पहली बार हम पर्यावरण के बचाने के लिए कानून लेकर आए। अमेरिका इतनी बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा, जितना आज है।

कमला हैरिस होंगी राष्ट्रपति उम्मीदवार ?

Joe Biden support Kamala Harris

जो बाइडेन ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए भारतीय मूल की पार्टी की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया है। ऐसी संभावना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी जल्द ही कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: 6वीं क्लास की सोशल साइंस की बुक्स NCERT ने बदलीं, अब एक किताब में होंगे 3 सब्जेक्ट, बच्चों और पैरेंट्स को राहत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article