Jobs: कारोबारी गतिविधियों में आई तेजी, नियुक्ति गतिविधियां महामारी से पहले का स्तर तक पहुंची

जॉब साइट इंडीड की एक रिपोर्ट के Jobs अनुसार, भारत में नौकरियों के लिए नियुक्ति गतिविधियों ने महामारी से पहले के स्तर को छू लिया है और आगे....

Jobs: कारोबारी गतिविधियों में आई तेजी, नियुक्ति गतिविधियां महामारी से पहले का स्तर तक पहुंची

नई दिल्ली। जॉब साइट इंडीड की एक रिपोर्ट के Jobs अनुसार, भारत में नौकरियों के लिए नियुक्ति गतिविधियों ने महामारी से पहले के स्तर को छू लिया है और आगे चलकर खपत बढ़ने से नौकरी के अवसर बढ़ाने में और मदद मिलेगी।

इंडीड के आंकड़ों के अनुसार पिछले कई महीनों में पहली बार, भारत में नियुक्ति की गतिविधि महामारी से पहले Jobs के स्तर (फरवरी 2020 के स्तर) पर पहुंची है। जुलाई 2020 और जुलाई 2021 के बीच सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी सॉफ्टवेयर भूमिकाओं के लिए नौकरियों के विज्ञापन में महामारी से प्रेरित डिजिटलीकरण के अपेक्षित परिणाम के रूप में 19 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी।

इसके अलावा, आईटी क्षेत्र से जुड़ी दूसरी भूमिकाओं जैसे प्रोजेक्ट हेड, इंजीनियर के लिए नौकरियों के विज्ञापन में भी आठ से 16 प्रतिशत Jobs की वृद्धि दर्ज की गयी। इंडीड इंडिया के बिक्री प्रमुख शशि कुमार ने कहा, 'अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने और व्यवसायों द्वारा कोविड-19 से पैदा हुई चुनौतियों से पार पाने की कोशिशों से भारतीय नौकरी बाजार में सुधार को बढ़ावा मिला है।'

उन्होंने कहा कि जहां तकनीकी नौकरियों का महत्व अब भी ज्यादा है, खुदरा और खाद्य क्षेत्र में नौकरियों की नई मांग Jobs से संकेत मिलता है कि खपत अर्थव्यवस्था नौकरी की वृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article